बरेली: स्ट्रीट लाइट नहीं...वाहनों की लाइट के सहारे सफर तय कर रहे राहगीर

बरेली: स्ट्रीट लाइट नहीं...वाहनों की लाइट के सहारे सफर तय कर रहे राहगीर

बरेली, अमृत विचार। नगर निगम के शहर में सभी स्थानों पर स्ट्रीट लाइट जलने के दावे कागजी साबित हो रहे हैं। बीसलपुर चौराहे से सुरेश शर्मा नगर चौराहे तक एक भी पोल पर स्ट्रीट लाइट नहीं जल रही है, लेकिन निगम ने इन लाइटों को दुरुस्त करने की कोई सुध नहीं ली है। राहगीर वाहनों की लाइट के सहारे सफर तय कर रहे हैं।

दरअसल, रात में निगम की ओर से पेट्रोलिंग नहीं की जा रही है। इससे पथ प्रकाश व्यवस्था गड़बड़ा रही है। निगम का प्रकाश विभाग भी इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है। रात में इस मार्ग पर स्ट्रीट लाइट नहीं जलने से लोगों को परेशानी होती है। वाहन और सड़क किनारे शो रूम की लाइट से मार्ग पर कुछ रोशनी रहती है। जिसके सहारे लोगों को आवागमन होता है।

टीमें बनाकर स्ट्रीट लाइटों की चेकिंग कराई जा रही है। मैं इस मार्ग पर फाल्ट दुरुस्त करने वाली टीम को भिजवाकर लाइटों को दुरुस्त कराऊंगा।-सर्वेश गुप्ता, अपर नगर आयुक्त

ये भी पढे़ं- बरेली: महिला अस्पताल के मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ. यशवंत का हार्ट अटैक से निधन