संभल: घरेलू विवाद में अधेड़ ने फंदे से लटककर दी जान, शराब पीने को लेकर परिजनों से होता रहता था झगड़ा

रविवार को रात खाना खाकर कमरे में सो गया था, सोमवार को सुबह कमरे में साड़ी के फंदे से लटका मिला शव

संभल: घरेलू विवाद में अधेड़ ने फंदे से लटककर दी जान, शराब पीने को लेकर परिजनों से होता रहता था झगड़ा

संभल/सौंधन, अमृत विचार। नखासा थाना क्षेत्र में घरेलू विवाद के चलते अधेड़ ने साड़ी के फंदे से लटककर जान दे दी। परिजनों ने पुलिस को सूचना दिए बिना शव का अंतिम संस्कार कर दिया।

थाना क्षेत्र के गांव केशोपुर भंडी निवासी जयप्रकाश (40 ) पुत्र रूपराम का शराब पीने को लेकर परिजनों से झगड़ा होता रहता था। रविवार को जयप्रकाश रात खाना खाने के बाद कमरे में जाकर सो गया।

सोमवार को सुबह जब पत्नी मुनेश देवी कमरे में पहुंची तो नजारा देखकर उसकी चीख निकल गई। जयप्रकाश का शव पंखे से बंधे साड़ी के फंदे से लटका हुआ था। परिजनों ने जयप्रकाश का शव नीचे उतारा । परिजनों ने पुलिस को सूचना दिए बिना शव का अंतिम संस्कार कर दिया।

ये भी पढ़ें:- संभल: सड़क पार कर रही महिला को अज्ञात वाहन ने टक्कर मारी, मौत