बरेली: विद्युत सुरक्षा विभाग की लखनऊ से आई टीम ने एसएनसीयू में की जांच
बरेली, अमृत विचार। जिला महिला अस्पताल के एसएनसीयू में आग लगने की घटना की सोमवार देर शाम लखनऊ से पहुंचे विद्युत सुरक्षा विभाग के उप निदेशक ने जांच की। उन्होंने एसएनसीयू समेत कई प्वाइंट पर जांच करने के साथ स्टाफ से भी पूछताछ की।
उपनिदेशक ने निरीक्षण के बाद महिला अस्पताल की इलेक्ट्रिशियन से पूछा कि एसएनसीयू में आग लगने के बाद सप्लाई कहां से बंद की गई थी। इलेक्ट्रिशियन ने जवाब दिया कि सप्लाई बंद और चालू करने के लिए बिजली कंट्रोल रूम बना हुआ है। कंट्रोल रूम से ही पूरे अस्पताल की सप्लाई बंद की गई थी। उपनिदेशक ने इसके बाद कंट्रोल रूम का भी निरीक्षण किया। करीब आधे घंटे की पूछताछ के बाद वह लौट गए।
बताया जा रहा है कि अब मंगलवार को अस्पताल की निर्माणदायी संस्था पीडब्ल्यूडी के अफसरों से भी टीम पूछताछ करेगी और रिकॉर्ड भी देखेगी। चार दिन में जांच पूरी हो जाएगी। इसके बाद विद्युत सुरक्षा विभाग की टीम डीएम को अपनी रिपोर्ट दे देगी।
इससे पहले देर शाम टीम जांच के लिए पहुंची तो मेडिकल सुपरिटेंडेंट के निधन की वजह से ज्यादातर स्टाफ जा चुका था। टीम ने जांच की जानकारी सीएमएस को भी नहीं दी। सीएमएस डॉ. त्रिभुवन प्रसाद ने बताया कि टीम के आने की सूचना मिली है, किस विभाग के अधिकारी आए थे, यह जानकारी नहीं है।
ये भी पढे़ं- कतुबखाना पुल: अफसर परेशान, कैसा पूरा होगा काम
