लखनऊ: तिलक समारोह से लौट रहे मामा-भांजे समेत तीन की सड़क हादसे में मौत
लखनऊ/काकोरी, अमृत विचार। काकोरी थानाक्षेत्र अन्तर्गत मोहन रोड के समीप मोड के पास रविवार देर रात एक तेज रफ्तार टैंकर ने तिलक समारोह से घर लौट रहे बाइक सवार सजीवन लाल (35) व मामा रमेश गौतम को टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में वह गंभीर रुप से जख्मी हो गए। आनन-फानन उन्हें एंबुलेंस की मदद से ट्रामा सेन्टर भेजा। जहां इलाज के दौरान दो लोगों की मौत हो गई। जबकि उनका तीसरा साथी भी जख्मी घायल हो गया। जिसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।
वहीं, पारा में मोहन रोड शाहदरा पुल के पास एक तेज रफ्तार ट्रक बाइक सवार लैब टेक्नीशियन राज किशोर (48) को रौंदते हुए घटनास्थल से फरार हो गया। पुलिस ने शिनाख्त कर परिजनों को हादसे की जानकारी देते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। काकोरी प्रभारी निरीक्षक प्रवीन राय के मुताबिक, मूलरूप से उन्नाव जनपद के हसनगंज थानाक्षेत्र अन्तर्गत नेवलगंज निवासी सजीवन लाल मामा रमेश गौतम के संग शिवरी महत्वा गांव में एक तिलक समारोह होने बाइक से आए थे।
तिलक समारोह से वापस अपने घर लौटते समय मोहान रोड़ शिवरी गांव तिराहे के पास खड़े हो गए। इसी बीच एक अनियंत्रित ट्रक उन्हें रौंद दिया। इस दुर्घटना में राम सजीवन गौतम, सजीवन लाल और रमेश गौतम जख्मी हो गए। हादसे की जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने तीनों को एम्बुलेंस की मदद से केजीएमयू के ट्रामा सेंटर में भेजवाया।
इलाज के दौरान सजीवन लाल और मामा रमेश गौतम की मौत हो गई। वहीं, मेडिकल रिपोर्ट के मुताबिक, रामसजीवन की हालत गंभीर बताई जा रही है। वहीं, पारा में मोहन रोड शाहदरा पुल के पास एक तेज रफ्तार ट्रक बाइक सवार लैब टेक्नीशियन राज किशोर को रौंदते हुए भाग निकाला।
प्रभारी निरीक्षक श्रीकांतराय ने बताया कि मूलरूप से हरदोई जनपद के पोस्ट मल्लावां के तेंदुआ गांव निवासी राज किशोर सीतापुर जिलाअस्पताल में लैब टेक्नीशियन के पद कार्यरत थे। वह सपरिवार ठाकुरगंज के बरौरा हुसैन बाड़ी बालागंज रहते थे। सोमवार को वह अपने घर हरदोई से लखनऊ के लिए निकला था। इसी बीच सड़क हादसे में उनकी मौत हो गई।
यह भी पढ़ें:-योगी सरकार ने जारी किया हॉलीडे कैलेंडर, सरकारी कर्मचारियों को मिलेगा साल में 122 दिनों का अवकाश, जानिए कैसे
