बरेली: सतत विकास लक्ष्य के स्थानीयकरण के उद्देश्यों की प्राप्ति हेतु यह प्रशिक्षण मील का पत्थर साबित होगा- अमित तोमर  

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

विकासखंड फरीदपुर व भुता में दो दिवसीय प्रशिक्षण शुरू

फरीदपुर (बरेली)। सतत विकास लक्ष्य के स्थानीयकरण के उद्देश्यों की प्राप्ति हेतु प्रशिक्षण मील का पत्थर साबित होगा उक्त विचार राज्य प्रशिक्षक वरिष्ठ समाजसेवी अमित कुमार सिंह तोमर ने व्यक्त किए। तोमर ने कहा कि पीआरआई और एसएचजी के बीच अभिसरण जरूरी है जिसके लिए यह दो दिवसीय अनावासीय प्रशिक्षण का बहुत महत्व है। 

58565633-a7d5-4aa1-ac23-e5f45e5cd15f

तोमर सोमवार को  विकास खंड फरीदपुर के सभागार में ग्राम प्रधानों और स्वयं सहायता समूहों के दो दिवसीय अनावासीय पीआरआई एवं एसएचजी कन्वर्जेंस प्रशिक्षण के उद्घाटन समारोह में बोल रहे थे। ग्राम स्वराज के अंतर्गत दो दिवसीय प्रशिक्षण का शुभारंभ उपनिदेशक पंचायत बरेली मंडल बरेली महेंद्र सिंह के दिशा निर्देशन में हुआ। प्रशिक्षण का उद्घाटन एडीओ पंचायत ख़्वाजा अहमद, राज्य प्रशिक्षक अमित तोमर, एडीओ आईएसबी राम नाथ सिंह ने प्रार्थना से कराया। 

इस अवसर पंचायती राज के राज्य प्रशिक्षक बरिष्ठ समाजसेवी अमित कुमार सिंह तोमर, मास्टर ट्रेनर सोनल तोमर, ग्राम प्रधान ओमवीर गुर्जर सहित वीओकी सदस्य उपस्थित रहीं। प्रशिक्षकों द्वारा प्रार्थना के साथ सत्र का शुभारंभ किया गया। प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षण के नियम सहित प्रशिक्षण के उद्देश्य पर राज्य प्रशिक्षक अमित तोमर द्वारा चर्चा की गई।  

8d605e07-e2ce-4adb-9a3d-3173833f61a8

इस दौरान प्रशिक्षकों द्वारा पीपीटी, चार्ट, चर्चा, समूह कार्य, प्रस्तुतीकरण एवं सफल कार्यों पर फिल्म आदि के माध्यम से पंचायती राज व्यवस्था, ग्राम सभा, पंचायत समितियां, ग्राम सचिवालय और सचिवालय पर उपलब्ध योजनाएं, सतत विकास लक्ष्य का स्थानीयकरण आधारित ग्राम पंचायत की वार्षिक योजना जीपीडीपी तैयार करने की प्रक्रिया, ई ग्राम स्वराज पर कार्य योजना अपलोड करने हेतु आवश्यक चरण सहित स्वयं सहायता समूह की अवधारणा, समूह गठन, कार्य एवं दायित्वों पर प्रशिक्षण की विभिन्न विधियों द्वारा सफलता पूर्वक समझाया।

 प्रशिक्षण कार्यक्रम के प्रथम दिवस में ब्लॉक मिशन मैनेजर नरेश कुशवाहा, विवेक सिंह, नरेंद्र पाल आदि का विशेष सहयोग रहा। अंत में द्वितीय दिवस में सभी से प्रतिभाग करने की अपील भी की गई। इसी क्रम में विकासखंड भुता में भी प्रशिक्षण का शुभारंभ हुआ।

ये भी पढ़ें- बरेली: निगम की लापरवाही... ऑटो, टेंपो, होटल और बार से नहीं की शुल्क वसूली

संबंधित समाचार