हल्द्वानी: जमरानी बांध की आपत्तियों पर बुधवार को एडीएम लेंगे निर्णय

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। जमरानी बांध परियोजना की शेष 53 आपत्तियों का निस्तारण होना है। इन आपत्तियों के निस्तारण के लिये एडीएम पीआर चौहान को डीएम को रिपोर्ट सौंपनी है। डीएम को रिपोर्ट सौंपे जाने के बाद इसे मंडलायुक्त दीपक रावत के पास भेजा जायेगा। मंडलायुक्त की संस्तुति के बाद पुनर्वास की प्रक्रिया शुरू की जायेगी।

एडीएम ने बुधवार को इस संबंध में बैठक बुलाई है। बैठक में जमरानी बांध के पुनर्वास से संबंधित अधिकारियों को बुलाया गया है। आपत्तियों का निस्तारण होने के बाद मुआवजे की रकम निर्धारित की जायेगी। धारा 23 के अंतर्गत बाजार मूल्य के आधार पर मुआवजे की राशि  निर्धारित की जायेगी।

मुआवजे की राशि तय करने के लिये कमेटी बनाई जायेगी। परियोजना से प्रभावित 351.55 हेक्टेयर वन भूमि सिंचाई विभाग को हस्तांतरित करने के लिये वन भूमि (स्टेज-2) अंतिम स्वीकृति केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय की ओर से जनवरी 2023 में दी जा चुकी है।  परियोजना प्रभावित परिवारों के विस्थापन के लिये प्राग फार्म की 300.5 एकड़ भूमि में पुनर्वास किया जायेगा।

संबंधित समाचार