IIT Kanpur के एक दर्जन छात्रों को धमाकेदार विदेशी पैकेज… इतने छात्र-छात्राओं को आकर्षक नौकरी के मिले प्रस्ताव
कानपुर आईआईटी के एक दर्जन छात्रों को धमाकेदार विदेशी पैकेज।
कानपुर आईआईटी के एक दर्जन छात्रों को धमाकेदार विदेशी पैकेज मिलेंगे। प्लेसमेंट के पहले दिन 485 छात्र-छात्राओं को आकर्षक नौकरी के प्रस्ताव मिले।
कानपुर, अमृत विचार। भारतीय प्रौद्यौगिकी संस्थान (आईआईटी) कानपुर में सोमवार से शुरू हुई प्लेसमेंट प्रक्रिया के प्रथम चरण की पहले दिन धमाकेदार शुरूआत हुई। प्लेसमेंट में आई मल्टी नेशनल और दिग्गज कंपनियों ने 485 छात्र-छात्राओं को आकर्षक नौकरी की पेशकश की। इससे छात्र-छात्राओं के चेहरे खिल उठे।
428 छात्रों ने कैंपस प्लेसमेंट और प्री-प्लेसमेंट ऑफर के माध्यम से प्रतिष्ठित कंपनियों में स्थान हासिल किए। प्लेसमेंट में 216 छात्र-छात्राएं ऐसी रहीं, जिन्होंने राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय दोनों स्तर की कंपनियों से जॉब आफर प्राप्त किए हैं।
इसी तरह 12 छात्रों को प्रमुख मल्टी नेशनल कंपनियों से एक करोड़ रुपये ऊपर के बेहतरीन पैकेज पर अंतरराष्ट्रीय नौकरी का प्रस्ताव मिला है। पिछले वर्ष एक छात्र को सर्वाधिक चार करोड़ का पैकेज मिला था, जबकि 33 छात्रों को एक करोड़ रुपए से अधिक के पैकेज विभिन्न मल्टी नेशनल कंपनियों ने दिए थे।
ये भी पढ़ें- Kanpur Farmer Suicide Case: सबसे बात कर ली है, कोई दिक्कत होने वाली नहीं है… डॉ. प्रियरंजन का ऑडियो वायरल
