VIDEO: कौन हैं नए नवेले विधायक महंत बालमुकुंद? जो जीतने के बाद हो गए पूरे देश में Viral

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

जयपुर। राजस्थान में बीजेपी के चुनाव जीतते ही राजधानी जयपुर के हवा महल सीट से चुनाव जीते नए नवेले विधायक बालमुकुंद आचार्य फुल एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं। बिना लाइसेंस के चल रहे नॉनवेज फूड स्टॉल और होटलों को लेकर उन्होंने मोर्चा खोल दिया है। अब आचार्य का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह कथित तौर पर अपने निर्वाचन क्षेत्र के चांदी की टकसाल इलाके में सड़क किनारे 'नॉन वेज' भोजन बेचने वाली दुकानों को हटाने का निर्देश एक अधिकारी को फोन पर देते हुए नजर आ रहे हैं। 

इसमें वह कह रहे हैं,‘‘क्या सड़क पर खुले में नॉनवेज बेच सकते हैं? हां या ना में जवाब दें। क्या आप उनका समर्थन कर रहे हैं?" वह कह रहे हैं,‘‘चांद की टकसाल इलाके में सड़क किनारे नॉन वेज बेचने वाली दुकानों को हटाएं। उनके लाइसेंस चैक करें। मैं शाम को आपसे रिपोर्ट लूंगा। रिपोर्ट आप मुझे देंगे या मुझे लेने आपके पास आना होगा?" उन्हें फोन पर यह कहते हुए सुना जा सकता है,"सड़कों के किनारे नॉनवेज बनाने वाले ठेले वाले तुरंत प्रभाव से नहीं दिखने चाहिए। मैं शाम को आपसे रिपोर्ट लूंगा।" 

बालमुकुंद ने हवा महल निर्वाचन क्षेत्र में कांग्रेस के आर आर तिवारी को 914 वोटों के मामूली अंतर से हराया। इसी सीट पर मुस्लिम मतदाताओं की संख्या काफी अधिक है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने चुनाव प्रचार के दौरान जयपुर में रोड शो किया था। आचार्य ने अपने प्रचार अभियान के दौरान दावा किया था कि हवा महल क्षेत्र में कई मंदिरों को एक साजिश के तहत 'ध्वस्त' कर दिया गया था और लोगों को आश्वासन दिया था कि अगर भाजपा सत्ता में आई, तो इनका पुनर्निर्माण किया जाएगा। 

कौन हैं बालमुकुंद आचार्य?
बालमुकुंद आचार्य जयपुर के हाथोज धाम के महंत हैं। इस धाम में यहां दक्षिणमुखी बालाजी मंदिर है। बालमुकुंद बीते 30 साल से यहां सेवा दे रहे हैं। दक्षिणमुखी बालाजी की मान्यता पूरे देश में है। यहां बड़े-बड़े नेता और अभिनेता भी आते हैं। वह जयपुर मठ-मंदिर पुजारी महासंघ के अध्यक्ष भी हैं। बालमुकुंदाचार्य अखिल भारतीय संत समाज राजस्थान के प्रमुख हैं। बालमुकुंद आचार्य पहली दफा विधायक का चुनाव जीते हैं। वे कट्टर हिंदूवादी नेता के रूप में अपनी छवि पेश करते रहे हैं। बालमुकुंद आचार्य ने हवामहल सीट से कांग्रेस उम्मीदवार आर आर तिवाड़ी को बेहद मामूली अंतर से शिकस्त दी है। वो महज 974 वोटों से जीते हैं।

भाजपा के उम्मीदवार चार पुजारियों की जीत
राजस्थान विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के टिकट पर चुनावी समर में उतरे चार पुजारी या महंत विधायक चुने गए हैं। पार्टी ने कांग्रेस द्वारा कथित तौर पर अल्पसंख्यक तुष्टिकरण के मुद्दे को उठाते हुए हिंदुत्व के मुद्दे पर मतदाताओं को लुभाया था। राज्य के इतिहास में संभवत: पहली बार चार पुजारी या महंत एक साथ राज्य विधानसभा में नजर आएंगे। इनमें हवामहल से बालमुकुंद आचार्य, पोकरण से महंत प्रताप पुरी, सिरोही से ओटाराम देवासी और तिजारा से बाबा बालक नाथ शामिल हैं। देवासी पहले भी विधायक रह चुके हैं और वसुंधरा राजे के नेतृत्व वाली पिछली भाजपा सरकार में मंत्री के रूप में काम कर चुके हैं। अन्य तीनों विधायक विधानसभा में नए हैं। 

ये भी पढ़ें- चिलचिलाती ठंड में बर्फिले पहाड़ियों से शख्स ने लगा दी छलांग, Video देख कांप जाएगी रूह

संबंधित समाचार