शाहजहांपुर: प्रेमिका की हत्या कर प्रेमी ने खुद को गोली मारकर की आत्महत्या 

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

कमरे में खून से लथपथ मिली प्रेमिका, जबकि कराह रहा था प्रेमी 

शाहजहांपुर, अमृत विचार। थाना निगोही क्षेत्र के गांव तिंदूलिया में मंगलवार की सुबह प्रेमी युगल खून से लथपथ मिले, जिससे गांव में सनसनी फैल गई। बताते हैं कि युवक ने युवती की हत्या करने के बाद खुद को भी गोली मार ली। युवती की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि युवक ने राजकीय मेडिकल कॉलेज में दम तोड़ दिया। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

गांव तिंदूलिया निवासी एक पैर से दिव्यांग मुकेश यादव (30) के छोटे भाई धीरेंद्र की शादी लखीमपुर के थाना मोहम्मदी के परसपुर गांव में लक्ष्मी के साथ हुई थी। लक्ष्मी की छोटी बहन रामा यादव (22) से मुकेश का प्रेम प्रसंग चल रहा था। सोमवार को रामा के चचेरे भाई छोटू यादव की परसपुर गांव में शादी थी। यहां मुकेश भी गया था। बारात में रामा भी थी। रात में किसी समय  मुकेश बाइक से रामा को अपने गांव ले आया। गांव के बाहर बादाम सिंह के बग्गर में बने कमरे में ले जाकर रखा। 

पुलिस का मानना है कि सुबह मुकेश ने तमंचे से लड़की के गले में गोली मार दी। इसके बाद खुद को भी गोली मार ली। उसी समय बादाम सिंह का पुत्र अजमेर सिंह जानवरों को चारा डालने के लिए पहुंचा तो उसे दरवाजा बंद मिला और अंदर से कराहने की आवाज आ रही थी। दरवाजे को तोड़ने पर वह अंदर गए तो दोनों खून से लथपथ पड़े मिले। युवती की मौत हो चुकी थी। युवक कराह रहाथा। परिजन उसे सीएचसी लेकर गए। जहां से उसे राजकीय मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। मेडिकल कॉलेज में डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने प्रेम प्रसंग की जानकारी होने से इनकार किया है। उधर सूचना पर गांव पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

मौका मुआयना किया है। प्रेम प्रसंग की बाबत परिजनों को जानकारी नहीं है। प्रथमदृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है। मामले की जांच की जा रही है- सुधीर जायसवाल, एसपी सिटी।

ये भी पढ़ें- शाहजहांपुर: नहीं खुला टिकट घर, किराया अदा किए बिना ट्रेन पर सवार हुए यात्री

संबंधित समाचार