अमेठी: सड़क निर्माण का काम अधूरा छोड़ गायब हुआ ठेकेदार, केस दर्ज
अमेठी। जिले के तिलोई क्षेत्र में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना अंतर्गत मोहना से जाफरगंज, रायबरेली-सुल्तानपुर रोड़ से पूरे फाजिल तक, शाहगढ़-चिलबिला मार्ग से भटगवां तक व चौरा से अलाई पुर तक जाने के लिए पक्की सड़क के मरम्मतीकरण का कार्य किया जा रहा था। चारों सड़कों के मरम्मतीकरण में जीएसटी बिल सहित 39,50,55,129.61 रुपये व निर्माण मार्ग की धनराशि 30,55,56,010.61 रुपये की लागत से बनाया जा रहा है।
इसके लिए कोलकाता की फर्म मेसर्स वासू इंटरप्राइजेज को यह ठेका दिया गया है। जिसके प्रोप्राइटर दिलीप चंगलाल है। लेकिन इन चारों सड़को का निर्माण महीनों से ठप पड़ा हुआ है। ठेकेदार ने सड़क पर कहीं गिट्टी तो कहीं मिट्टी बिछाकर छोड़ दिया है। रोड पर किसी प्रकार का कोई कार्य नहीं किया जा रहा है।
सड़क पर पानी नहीं डाले जाने से धूल और डस्ट से राहगीरों का इस रोड पर चल पाना मुश्किल हो गया है। लोगों को आने जाने में काफी परेशानियां उठानी पड़ रही है। सड़क निर्माण कार्य में गुणवत्ता का भी ध्यान नहीं रखा गया है। बेस तैयार करते समय प्रत्येक परत में पानी डालकर प्रेशर रोलर चलाना होता है।
लेकिन इस सड़क निर्माण कार्य में न तो ठीक से पानी डाला गया और न ही रोलर चलाया गया है। जिसके कारण सड़क के गिट्टी, उ़ड़ते धूल के गुब्बार से राहगीर व ग्रामीण परेशान हैं। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि ठेकेदार द्वारा गुणवत्ता का ध्यान नहीं रखा गया और सड़क में गिट्टी-मिट्टी डालकर महीनों से गायब है।
सड़क निर्माण का अनुबंध 5 अक्टूबर तक ही था। लेकिन कार्यदाई संस्था के अनुरोध पर उत्तर प्रदेश ग्रामीण सड़क विकास अभिकरण लखनऊ की संस्तुति के बाद निर्माण कार्य की समयावधि बढ़ाकर 31 नवंबर तक कर दी गई थी। फिर भी कार्यदाई संस्था ने समय से काम नहीं पूरा कर सकी।
सड़कों के चौड़ीकरण व मरम्मतीकरण का कार्य समय से पूरा न करने पर पीएमजीएसवाई के अवर अभियंता वीरेंद्र कुमार पाठक ने सरकार की महत्वपूर्ण एफडीआर अनुबंध की शर्तों के अनुसार कोलकाता की कार्यदाई संस्था मेसर्स वासू इंटरप्राइजेज प्रोप्राइटर दिलीप चंगलाल के विरुद्ध कोतवाली मोहनगंज में तहरीर देते हुए शासकीय धन की क्षति करने पर केस दर्ज कराया है। अवर अभियंता ने बताया कि शासकीय धन की क्षति के साथ-साथ मार्ग पर आने-जाने वाले व्यक्तियों एवं ग्रामीण जनमानस की दुर्घटना भी हो रही है।
यह भी पढ़ें:-बाराबंकी: डंपर की चपेट में आने से बाइक सवार दो सगे भाइयों की मौत
