फिल्म 'औरों में कहां दम था'...अगले साल 26 अप्रैल को सिनेमाघरों में होगी प्रदर्शित, धमाल मचाएंगे अजय-तब्बू 

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

मुंबई। फिल्म निर्माता नीरज पांडे की रोमांटिक मूवी ‘औरों में कहां दम था!’अगले साल 26 अप्रैल को सिनेमाघरों में प्रदर्शित होगी। अजय देवगन और तब्बू अभिनीत इस फिल्म को एक अनोखी संगीतमय प्रेमकथा के रूप में पेश किया जाएगा। गोल्डन ग्लोब पुरस्कार विजेता संगीतकार एमएम करीम फिल्म के लिए मूल संगीत की रचना करेंगे।

https://www.instagram.com/p/C0dT-AgoFu0/

मुंबई में बड़े पैमाने पर फिल्माई गई इस फिल्म में जिमी शेरगिल, साई मांजरेकर और शांतनु माहेश्वरी भी मुख्य किरदार में नजर आएंगे। यह फिल्म नीरज पांडे की फिल्म निर्माण कंपनी “फ्राइडे फिल्मवर्क्स” द्वारा समर्थित और शीतल भाटिया, नरेंद्र हीरावत, “रिलायंस एंटरटेनमेंट” और कुमार मंगत पाठक के “पैनोरमा स्टूडियो” द्वारा निर्मित हैं। एनएच स्टूडियो द्वारा प्रस्तुत की जाएगी फिल्म ‘‘औरों में कहां दम था!

ये भी पढ़ें : Dinesh Phadnis Death : मशहूर अभिनेता दिनेश फडनीस का निधन, हार्ट अटैक के बाद अस्पताल में हुए थे भर्ती

 

संबंधित समाचार