Dinesh Phadnis Death : मशहूर अभिनेता दिनेश फडनीस का निधन, हार्ट अटैक के बाद अस्पताल में हुए थे भर्ती

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

मुंबई। लोकप्रिय टीवी कार्यक्रम ‘सीआईडी’ से मशहूर हुए अभिनेता दिनेश फडनिस का एक अस्पताल में सोमवार आधी रात को निधन हो गया। वह 57 वर्ष के थे। ‘सीआईडी’ में फ्रेडरिक्स के किरदार से पहचाने जाने वाले फडनीस को स्वास्थ्य संबंधी कुछ जटिलताओं के कारण कुछ दिन पहले उपनगर मुंबई के तुंगा हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। 

दिनेश फडनीस के मित्र एवं अभिनेता आदित्य श्रीवास्तव ने कहा, ‘‘दिनेश देर रात करीब 12 बजकर आठ मिनट पर हमें छोड़कर चले गए। उन्हें यकृत से जुड़ी समस्याएं थीं और इसका शरीर के अन्य अंगों पर भी असर पड़ा था। पिछले दो-तीन दिन से उनकी हालत बहुत खराब थी। उन्हें बचाया नहीं जा सका। फिल्म और टीवी उद्योग में जाना-पहचाना चेहरा रहे फडनिस ‘सरफरोश’ और ‘मेला’ जैसी फिल्मों में भी दिखायी दिए थे। उनका अंतिम संस्कार आज सुबह बोरीवली पूर्व में किया गया। उनके परिवार में पत्नी है। 

आपको बता दें कि दिनेश फडनीस को पॉपुलर टीवी शो सीआईडी से बड़ी पहचान मिली थी। इस शो में वो इंस्पेक्टर फ्रेडिक्स के रोल में दिखे थे। उनके किरदार को काफी पसंद किया गया था। 

ये भी पढ़ें : 08 दिसंबर को मास्क टीवी पर प्रसारित होगी वेबसीरीज 'नुक्कड़'

संबंधित समाचार