फतेहपुर में बड़ी कार्रवाई, पुलिस और एसटीएफ के जॉइंट ऑपरेशन में 41 लाख की शराब बरामद 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

फतेहपुर / जहानाबाद, अमृत विचार। जहानाबाद पुलिस व एसटीएफ टीम ने संयुक्त कार्यवाही के दौरान पंजाब प्रांत लुधियाना से हजारीबाग जा रहे  शराब से लदे ट्रक को मुखबिर की सूचना पर बुधवार देर शाम बरामद किया है। सूचना पाकर एसटीएफ तथा पुलिस ने तलाशी के दौरान ट्रक पर लदीं 550 पेटी इंग्लिश शराब की बरामद की है। बरामद शराब की कीमत 41 लाख रुपये बताई जा रही है।  
 
जानकारी के अनुसार देर शाम पुलिस तथा एसटीएफ को सूचना मिली कि घाटमपुर रोड से चौड़ागरा की तरफ जाने वाले मार्ग पर गैर प्रांत से शराब से लदा हुआ ट्रक निकल रहा है। पुलिस ने घाटमपुर की रोड की तरफ से चिल्ली मोड़ के नजदीक ट्रक को रोका तो ट्रक चालक ने तेज रफ्तार से ट्रक भगाने का प्रयास किया। घेराबंदी कर ट्रक को पकड़ लिया गया। 
 
पुलिस ने ट्रक की तलाशी ली जिसमें 550 पेटी शराब बरामद हुई है। कीमत 41 लाख रुपए बताई जा रही है। पुलिस ने ट्रक में सवार चालक साहिल पुत्र मोहम्मद असलम निवासी बंधुआ कला राइननगर थाना बंधुआ कला थाना जनपद सुलतानपुर तथा परिचालक मोहम्मद तसलीम पुत्र मोहम्मद मुस्लिम निवासी उपरोक्त से पूछताछ की। अभियुक्तों ने बताया कि वो लुधियाना से शराब लेकर हजारीबाग जा रहे थे। पुलिस तथा एसटीएफ ने विधिक कार्रवाई करते हुए 41 लाख रुपए कीमत की शराब तथा 25 लाख रुपए कीमत के ट्रक को जब्त करते हुए सुसंगत धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की है।

ये भी पढ़ें -Mission 2024 : UP में BJP का विशेष सदस्यता अभियान शुरू, दो करोड़ सदस्य बनाने का है Target

संबंधित समाचार