देहरादून: किसानों की आवाज सत्ता तक क्यों नहीं पहुंच रही - हरीश रावत

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

देहरादून, अमृत विचार। किसानों को गन्ने का समर्थन मूल्य घोषित करने की मांग को लेकर पूर्व सीएम हरीश रावत गांधी पार्क में धरने पर बैठ गए हैं। उनके साथ तमाम कांग्रेस नेता और किसान भी यहां पहुंचे हैं। पूर्व सीएम हरीश रावत का कहना है कि जब इंवेस्टर्स समिट के लिए अडानी, अंबानी, जैसे बड़े-बड़े अरबपति देहरादून आ रहे हैं तो कांग्रेस किसानों की आवाज को सत्ता तक पहुंचाने का काम कर रही है।

रावत ने कहा कि किसानों का दर्द देखने सुनने की बजाय सरकार महज दिखावा कर रही है और यहां आम किसान और जनता त्रस्त है।  एक तरफ गन्ने का मूल्य घोषित नहीं किया जा सका है, किसानों को जो मुआवजा मिला है वह भी बहुत कम था, इकबालपुर चीनी मिल के बकाये का भुगतान नहीं हुआ। एक तरफ बड़े-बड़े अरबपति-खरब पतियों की चमक होगी, तो दूसरी तरफ देहरादून की वादियों में किसानों की व्यथा भी गूंजेगी।

संबंधित समाचार