लोकायुक्त रीवा ने सरपंच को रिश्वत लेते हुए किया गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

शहडोल। मध्यप्रदेश के शहडोल जिले के जयसिंहनगर थाना क्षेत्र के पसोड गांव के सरपंच कृष्ण कुमार सिंह को रीवा की लोकायुक्त टीम ने एक ग्रामीण से 5000 रुपए की रिश्वत लेते हुए आज रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।

लोकायुक्त सूत्रों ने बताया कि जिले के जयसिंह विकास खंड की ग्राम पंचायत पसोड़ के सरपंच कृष्ण कुमार को हितग्राही योजना के तहत तालाब निर्माण कार्य का बिल पास करने के मामले में आज पंचायत भवन में एक ग्रामीण अमोल सिंह से रिश्वत लेते हुए पकड़ा है। सरपंच के पास से रिश्वत के 5 हजार रुपए जब्त कर लिए गए हैं। इस मामले में सरपंच के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है। 

ये भी पढ़ें - कर्नाटक : चोरों द्वारा गैस कटर से एटीएम खोलने की कोशिश, भारी मात्रा में नोट जलकर राख

संबंधित समाचार