प्रधानमंत्री मोदी से मुख्यमंत्री योगी ने की मुलाकात, करीब डेढ़ घंटे तक हुई बातचीत

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार शाम को दिल्ली दौरे पर पहुंचे है। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पीएम आवास पहुंचकर मुलाकात की। दोनों नेताओं के बीच करीब डेढ़ घंटे बातचीत हुई। पीएम मोदी से मिलने के बाद सीएम योगी बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मिलने उनके आवास पर पहुंचे। पीएम मोदी से मुलकात की जानकारी खुद सीएम योगी ने सोशल साइट एक्स के जरिए दी। 

मुख्यमंत्री योगी ने प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की फोटो सोशल साइट पर पोस्ट करते हुए लिखा, ''आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी से आज नई दिल्ली में आत्मीय सान्निध्य एवं मार्गदर्शन प्राप्त किया। सशक्त, सुरक्षित और आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश के निर्माण के लिए आपका मार्गदर्शन संबल प्रदान करता है। अपना बहुमूल्य समय प्रदान करने हेतु हार्दिक आभार प्रधानमंत्री जी!। मुख्यमंत्री योगी और प्रधानमंत्री मोदी की मुलाकात को लेकर कयास लगाया रहा है कि सीएम योगी यूपी मंत्रिमंडल में नए चेहरों के शामिल होने को लेकर पीएम मोदी से मिले हैं।

यह भी पढ़ें:-ये भी पढ़ें -Up Board Exam 2024: परीक्षा कार्यक्रम जारी, जानिए क्या है शेड्यूल और कब जारी होंगे एडमिट कार्ड 

संबंधित समाचार