संभल: होटल में भोजन कर रहे युवक से मारपीट, तीन के खिलाफ रिपोर्ट

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

बदायूं रोड पर आईटीआई के सामने हुई घटना

संभल/चन्दौसी, अमृत विचार। कोतवाली क्षेत्र में बदायूं रोड पर आईटीआई के सामने ढाबे पर भोजन कर रहे युवक को तीन युवकों ने मारपीट कर घायल कर दिया। घटना के बाद घायल कोतवाली पहुंचा और घटना की तहरीर दी है।  पुलिस ने दो नामजद सहित तीन लोगो के विरुद्ध मारपीट की घटना में रिपोर्ट दर्ज कर ली है। 

बुधवार की रात साढ़े नौ बजे गणेश कॉलोनी निवासी सौरभ चौधरी पुत्र नरेश चौधरी बदायूं रोड स्थित आईटीआई के सामने स्थित होटल में भोजन कर रहा था। उस समय अन्य तीन युवक भी बैठे थे। तभी तीनों युवक सौरभ के साथ गाली-गलौज करने लगे और विरोध करने पर आरोपियों ने मारपीट शुरू कर दी। युवक को पिटता देख आसपास के लोगों ने उसे बचाया।

 घटना के बाद आरोपी फरार हो गए। इसके बाद घायल ने घटना की सूचना अपने परिजनों को दी। परिजन  घायल को कोतवाली लेकर पहुंचे। वहां घटना की तहरीर दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर हर्षल रस्तोगी निवासी सुभाष रोड, युवराज मोहल्ला घटलेश्वर गेट सहित एक अज्ञात के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। 

ये भी पढ़ें:- मां ने डांट दिया तो...नाराज हो गई बिटिया, झगड़कर रामपुर से चली गई हरिद्वार

संबंधित समाचार