संरा प्रमुख ने संबंधों में सुधार के लिए आर्मेनिया-अज़रबैजान समझौते का किया स्वागत

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

संयुक्त राष्ट्र। संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने आर्मेनिया और अजरबैजान के बीच अपने संबंधों को बेहतर बनाने के लिए समझौते का स्वागत किया। श्री गुटेरेस के प्रवक्ता स्टीफन दुजारिक ने कहा, महासचिव आर्मेनिया और अजरबैजान द्वारा जारी उस संयुक्त बयान का स्वागत करते हैं, जिसमें विश्वास-निर्माण उपायों की एक श्रृंखला की घोषणा की गई है और द्विपक्षीय संबंधों को सामान्य बनाने के लिए उनकी प्रतिबद्धता की पुष्टि की गई है।

दुजाजारिक ने एक दैनिक प्रेस ब्रीफिंग में कहा कि संयुक्त राष्ट्र पार्टियों को आपसी विश्वास को आगे बढ़ाने और उनकी आबादी और क्षेत्र के लाभ के लिए दीर्घकालिक शांति सुनिश्चित करने के लिए समझौते पर निर्माण करने के लिए प्रोत्साहित करता है। आर्मेनिया और अजरबैजान ने गुरुवार को कहा कि वे बिना किसी मध्यस्थ के शामिल हुए अपनी पहली सीधी बातचीत के बाद युद्धबंदियों को रिहा करके विश्वास-निर्माण के कदम उठाने पर एक समझौते पर पहुंचे हैं। 

लगातार बिजली कटौती के विरोध में अंडमान के स्वराज द्वीप में 11 से 13 दिसंबर तक धरना प्रदर्शन 
पोर्ट ब्लेयर, नौ दिसंबर (भाषा) अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में हैवलॉक द्वीप के नाम से मशहूर स्वराज द्वीप में होटल व्यवसायियों, टूर संचालकों और स्थानीय लोगों ने लगातार बिजली कटौती के विरोध में 11 से 13 दिसंबर तक तीन दिवसीय धरना प्रदर्शन करने का फैसला किया है। धरना प्रदर्शन करने वाले लोगों ने कहा कि बार-बार बिजली कटौती दैनिक जीवन को प्रभावित करने के अलावा पर्यटन उद्योग को भी प्रभावित कर रही है। आंदोलन के दौरान पर्यटन गतिविधियां बाधित नहीं होंगी। प्रदर्शनकारी हैवलॉक बाजार में प्रदर्शन करेंगे और अगर स्थिति में सुधार नहीं हुआ तो वे 14 दिसंबर से क्रमिक भूख हड़ताल कर सकते हैं और पर्यटन क्षेत्र में हड़ताल का आह्वान भी कर सकते हैं। अंडमान -निकोबार द्वीप समूह के ‘होटलियर्स एसोसिएशन’ ने बिजली कटौती की समस्या पर चिंता व्यक्त की है और मुख्य सचिव केशव चंद्रा को पत्र लिखकर मामले में हस्तक्षेप करने का अनुरोध किया है। स्वराज द्वीप पंचायत प्रधान अजीत कुमार रॉय को बताया कि स्थानीय लोग, होटल मालिक, रिसॉर्ट मालिक और टूर ऑपरेटर ने 11 दिसंबर से 13 दिसंबर तक धरना प्रदर्शन करने का फैसला किया है।

संबंधित समाचार