बरेली: फटकार का असर, अवकाश के दिन भी कैंप लगाकर की वसूली

बरेली: फटकार का असर, अवकाश के दिन भी कैंप लगाकर की वसूली

बरेली, अमृत विचार। कम वसूली होने पर पाॅवर काॅरपोरेशन के अध्यक्ष ने जिले के बिजली अधिकारियों को लखनऊ तलब किया था। उन्होंने कम वसूली करने वाले अधिशासी अभियंताओं की फटकार लगाई थी। उनकी फटकार का असर शनिवार को अवकाश के दिन भी दिखा। अधिशासी अभियंताओं ने कैंप लगाकर ओटीएस योजना में पंजीकरण करके बकाया वसूली की। चेयरमैन ने अधिकारियों को 100 करोड़ रुपये की वसूली के निर्देश दिए थे। 

अधीक्षण अभियंता ग्रामीण अशोक कुमार चौरसिया ने बताया कि शनिवार को ग्रामीण क्षेत्र में अलग-अलग जगह पर कैंप लगाकर ओटीएस योजना के तहत 1153 पंजीकरण किए। जिसमें एक करोड़ 56 लाख रुपये की वसूली की गई। वहीं शहरी क्षेत्र में भी 250 से अधिक पंजीकरण करके 20 लाख रुपये की बकाया वसूली की गई।

ये भी पढे़ं- बरेली: अटल सेतु को चौपुला से जोड़ने का नहीं हो सका टेंडर