KGMU : 9 गोल्ड मेडल जीतने का अक्षिता ने बताया सीक्रेट, कहा- सबको सबकुछ आता था मुझे कुछ नहीं...
लखनऊ, अमृत विचार। किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय में रविवार को दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया। अटल बिहारी वाजपेई साइंटिफिक कंवेंशन सेंटर में आयोजित इस समारोह में बेटियों का दबदबा रहा है। कुल 39 मेधावियों को मेडल दिये गये हैं। जिन मेधावियों को पदक मिला है, उसमें 26 छात्राएं और 13 छात्र शामिल हैं।
इस अवसर पर केजीएमयू के प्रतिष्ठित हीवेट समेत 9 गोल्ड मेडल पाने वाली अक्षिता ने अमृत विचार के साथ हुई बातचीत के दौरान इस सफलता का सीक्रेट बताया है।
अक्षिता के मुताबिक एमबीबीएस की पढ़ाई के दौरान मेडल की दौड़ में सभी छात्र और छात्रायें शामिल थीं। ऐसे में मानसिक दबाव होना लाजमी था, सेकेण्ड और थर्ड ईयर में मै थोड़ा परेशान थी। फाइनल ईयर में भी मुझे लगता था कि मुझे कुछ नहीं आता और सबको सबकुछ आता है। यही कारण था कि मेडल के बारे में सोंचा नहीं और पूरा ध्यान पढ़ाई पर लगाये रखा। जिसका सुखद परिणाम आज मिला।
अक्षिता ने बताया कि बाल चिकित्सा (Pediatrics)से पीजी करना है। जीवन की यात्रा इसी क्षेत्र में रहेगी।
इस दौरान उन्होंने चिकित्सा के क्षेत्र में आने वाले छात्र-छात्राओं के लिए कहा कि चिकित्सा क्षेत्र यानी की एमबीबीएस की पढ़ाई में बहुत मेहनत है। इसलिए जो भी इस क्षेत्र में आना चाहते हैं, तो उन्हें पढ़ाई और मस्ती को वैलेंस करना आना चाहिए। यही करने पर मुझे नई राह मिली है। उन्होंने यह भी बताया कि उनके परिवार में कोई और चिकित्सक नहीं है। पिता व्यवसाय करते हैं और मां शिक्षक है। इस दौरान उन्होंने अपने सीनियर से मिले सहयोग के बारे में भी जानकारी दी।
यह भी पढ़ें : Video - मायावती के साथ ही बैठक में आकाश ने ली थी एंट्री, पदाधिकारियों ने फैसले पर जताई खुशी
