Banda Accident: तेज रफ्तार ट्रक से कुचलकर लोको पायलट समेत दो की मौत... परिवार वालों का रो-रोकर हुआ बुरा हाल

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

बांदा में तेज रफ्तार ट्रक से कुचलकर लोको पायलट समेत दो की मौत।

बांदा में तेज रफ्तार ट्रक से कुचलकर लोको पायलट समेत दो की मौत हो गई। घटना से परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया।

बांदा, अमृत विचार। रेलवे स्टेशन से घर वापस जाते समय सहायक लोको पायलट और उसके दोस्त की मां को कालूकुआं ओवरब्रिज के पास बालू भरे ट्रक ने कुचल दिया, जिससे मौके पर ही दोनों की मौत हो गयी। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है।

फैजाबाद निवासी माधुरी साहू (55) पत्नी स्व.विनोद साहू का बेटा अंकित बांदा रेलवे स्टेशन में सहायक लोको पायलट के तौर पर कार्यरत है। उसके साथ मां माधुरी भी तकरीबन डेढ़ माह से रह रही थी। ड्यूटी होने के कारण अंकित की मां को छोड़ने के लिए उसका दोस्त सहायक लोको पायलट सुर्यहास मौर्य (26) पुत्र विजयी मौर्य निवासी चंदौली शनिवार की देर रात रेलवे स्टेशन पहुंचा।

माधुरी को बुंदेलखंड एक्सप्रेस से बनारस जाना था।स्टेशन में माधुरी के सीनें में तेज दर्द होने लगा। इस पर सूर्यहास ने अंकित को फोन कर जानकारी दी। अंकित ने दोस्त से मां को घर छोड़ने को कहा। सूर्यहास दोस्त की मां को स्कूटी में बैठाकर वापस घर जा रहा था, तभी कालूकुंआ ओवर ब्रिज के पास बालू भरे ट्रक ने स्कूटी सवार दोनों लोगों को कुचल दिया। जिससे मौके पर ही दोनों की मौत हो गयी।

सीओ अंबुजा त्रिवेदी ने बताया कि कालूकुआं के पास दुर्घटना की सूचना प्राप्त हुई थी मौके पर जाकर ट्रक को कब्जे में ले लिया गया है। तहरीर के आधार पर आगे की विधिक कार्यवाही की जायेगी।

ये भी पढ़ें- Kanpur Fire: कपड़ा फैक्ट्री में लगी भीषण आग… आधा दर्जन दमकल की गाड़ियों ने पाया काबू, लाखों का नुकसान

संबंधित समाचार