Kanpur Fire: कपड़ा फैक्ट्री में लगी भीषण आग… आधा दर्जन दमकल की गाड़ियों ने पाया काबू, लाखों का नुकसान
कानपुर में कपड़ा फैक्ट्री में भीषण आग लग गई।
कानपुर में कपड़ा फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। आग लगने से लाखों का माल जलकर खाक हो गया।
कानपुर, अमृत विचार। गोविंद नगर थानाक्षेत्र के फैक्ट्री एरिया चौकी क्षेत्र अंतर्गत साइट 5 में उद्योग कुंज कपड़ा फैक्ट्री में रविवार दोपहर को भीषण आग लग गई। धुआं उठता देख लोगों में अफरा-तफरी मच गई। आनन-फानन में गार्ड ने मालिक, पुलिस व दमकल विभाग को सूचना दी गई। सूचना पाकर करीब आधा दर्जन दमकल की गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया।
आनंदपुरी निवासी विकास जैन की दादानगर उद्योग कुंज साइट नंबर 5 में होजरी फैक्ट्री है। जिसे करीब 3 वर्षों से दिनेश शर्मा किराए पर लेकर संचालित करते हैं। फैक्टरी में कॉटन के कपड़े तैयार होते हैं। रविवार होने के चलते फैक्टरी बंद थी। सिक्योरिटी गार्ड पप्पू गेट पर बने केबिन में बैठ रखवाली कर रहा था।
पप्पू के मुताबिक, करीब दोपहर करीब 3 बजे अंदर से धुआं उठता दिखाई दिया। अंदर झांका तो कमरे में आग धधक रही थी। इसपर मालिक दिनेश व कंट्रोल रूम के माध्यम से पुलिस को सूचना दी। इधर सूचना पर फजलगंज फायर स्टेशन से 3, मीरपुर, किदवईगर, पनकी से 1-1 गाड़ी पहुंची। सीएफओ दीपक शर्मा, गोविंदनगर इंस्पेक्टर भी मौके पहुंचे। करीब दो घंटे बाद आग पर काबू पाया जा सका।
फैक्टरी संचालक दिनेश ने बताया कि अंदर लाखों की मशीनें और कपड़ा जल गया है। सीएफओ दीपक शर्मा ने बताया कि आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट रहा है। फैक्टरी में पर्याप्त फायर इक्विपमेंट नहीं थे। आग पर काबू पा लिया गया है। कोई जनहानि नहीं है।
ये भी पढ़ें- Kanpur Ganga Barrage: डीसीपी सेंट्रल व एसीपी कर्नलगंज ने बैराज में चलाया अभियान, 49 बाइकर्स को दिलाई ये शपथ
