बरेली: पीएचडी कोर्स वर्क बैक परीक्षा का परिणाम घोषित करने की मांग

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

बरेली, अमृत विचार। एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय ने अब तक पीएचडी कोर्स बैक परीक्षा का परिणाम घोषित नहीं किया गया है, जिससे छात्र परेशान हैं। छात्र जल्द परिणाम जारी करने की मांग कर रहे हैं। पिछले वर्ष कोर्स वर्क परीक्षा में कई छात्र फेल हो गए थे। लगभग एक साल बाद उनकी दोबारा परीक्षा 20 और 21 सितंबर को हुई लेकिन परीक्षा के 80 दिन बाद भी परिणाम नहीं आया है। 

वहीं विश्वविद्यालय ने जो छात्र कोर्स वर्क में पास हुए हैं उनकी सिनॉप्सिस जमा करने की तिथि 15 दिसंबर रखी है, ऐसे में छात्र परेशान हैं, क्योंकि परिणाम आने के बाद ही वह सिनाप्सिस बना सकेंगे। समाजवादी छात्रसभा के निवर्तमान प्रदेश सचिव फैज मोहम्मद और छात्रनेता इमरान खान ने कहा पीएचडी कोर्स वर्क बैक का रिजल्ट जल्द घोषित किया जाए और सिनॉप्सिस जमा करने की तिथि बढ़ाकर 15 जनवरी की जाए।

ये भी पढ़ें- बरेली: सर्दी में भी बुखार नहीं हुआ कम, त्वचा रोगियों की बढ़ी संख्या

संबंधित समाचार