कानपुर के खेरसा कस्बे में पागल कुत्ते के आतंक से लोगों में दहशत, अब तक 24 लोगों पर किया हमला

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

बिधनू क्षेत्र के खेरसा कस्बे में पागल कुत्ते के शिकार लोग रविवार को भी अस्पताल पहुंचे

कानपुर। बिधनू ‌के खेरसा कस्बे में शुक्रवार से अब तक एक पागल काले कुत्ते ने आतंक मचा रखा है। पूरे कस्बे में कुत्ता घूम-घूम कर लोगों पर हमला कर रहा। दो दिन में कुत्ते ने तीन गोवंश समेत 24 लोगों को शिकार बनाकर घायल कर दिया। सभी घायल एक-एक करके पूरी रात सीएचसी पहुंचकर उपचार कराते रहे।

शनिवार व रविवार सुबह सभी को एंटी रैबीज का इंजेक्शन लगाया गया। कुत्ते के आतंक से भयभीत लोगों ने अब थाने में सूचना दी है। कस्बें में भय का माहौल इस कदर है कि महिलाओं व बच्चों ने घर से निकलना छोड़ दिया है। 

खेरसा कस्बे में शुक्रवार शाम को एक काले रंग का पागल कुत्ता कहीं बाहर से आ गया। जिसने पहले खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय के पास अनन्या(3), राधिका (4), माही (7), अंश (9) और अंकित (28) पर हमला कर उन्हें घायल कर दिया। भीड़ के दौड़ाने पर कुत्ता थाना परिसर में घुस गया। जहां से पुलिस के दौड़ाने पर कुत्ता ब्लाक रोड स्थित बस्ती में घुसकर करीब 24 लोगों व कई गोवंशों पर हमला कर घायल कर चुका है। 

थाना प्रभारी प्रेम चन्द्र कनौजिया ने घटना की बताया कि घटना की जानकारी मिली है। वन विभाग को सूचना दी गई है कुत्ते की तलाश की जा रही है । वहीं ग्रामीणों का कहना है यह खूंखार कुत्ता शुक्रवार के शाम से लेकर अब तक कई लोगों को घायल कर चुका है। कई बार थाने के चक्कर लगाए फॉरेस्ट ऑफिसर को भी फोन लगाया मगर अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई।

हाथ में डंडा लेकर चल रहे
काले कुत्ते ने इस कदर आतंक फैला रखा है कि कस्बे व आसपास के गांव वाले हाथ में डंडा लेकर चल रहे हैं। ग्रामीणों का कहना था कि पता नहीं कब वह पागल कुत्ता सामने आ जाए और हमला कर दे। गांव की महिलाओं ने तो डर के मारे घर से निकलना छोड़ दिया है। बच्चों को भी घर में रहने के लिए कहा गया है। 

यह भी पढ़ें:-Rail News: आज से लखनऊ-छपरा सहित 18 जोड़ी ट्रेनें रद्द, यात्रियों की बढ़ेंगी मुश्किलें

संबंधित समाचार