शाहजहांपुर: अलग-अलग हादसों में महिला समेत तीन की मौत
पौत्र को स्कूल छोड़कर घर लौट रही महिला को कंटेनर ने मारी टक्कर
रोजा/शाहजहांपुर, अमृत विचार। राष्ट्रीय राजमार्ग पर अलग-अलग स्थानों पर महिला समेत तीन लोगों की मौत हो गई। रोजा क्षेत्र में हाईवे किनारे पौत्र को स्कूल छोड़ने जा रही महिला को कंटेनर ने टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई। रोजा क्षेत्र में ही अटसलिया रेलवे क्रासिंग के पास डीसीएम की चपेट में आए साइकिल सवार युवक की जान चली गई। तिलहर क्षेत्र में हाईवे पर ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आकर बाइक सवार मेरठ के वाहन मिस्त्री की मौत हो गई।
थाना रोजा क्षेत्र के गांव इटौरिया जमामे गुर्री निवासी 55 वर्षीय ओमवती पत्नी सुखलाल सोमवार सुबह 8:55 बजे नौ वर्षीय पौत्र सार्थक को स्कूल छोड़ने गईं थी। वह पोते को छोड़कर घर आ रही थी। सीतापुर हाइवे पर गुर्री चौकी और टेड़ी पुलिया के बीच महिला सड़क पार कर रही थी। सीतापुर की तरफ से आ रहे कंटेनर ने महिला को टक्कर मार दी, जिससे महिला घायल हो गई। चालक वाहन लेकर भाग गया। पुलिस और परिवार वाले मौके पर पहुंचे। परिवार वाले घायल महिला को लेकर जिला अस्पताल आए। डाक्टर ने महिला को मृत घोषित कर दिया। इसी थाना क्षेत्र के गांव हुसैनपुर रुकनपुर निवासी 30 वर्षीय विपिन कुमार रोजा क्षेत्र में एक राइस मिल में पल्लेदारी करता था। रविवार की रात आठ बजे छुट्टी होने के बाद वह साइकिल से अपने घर जा रहा था।
अटसलिया रेलवे क्रासिंग के निकट डीसीएम ने साइकिल को टक्कर मार दी, जिससे साइकिल सवार विपिन घायल हो गया। चालक वाहन लेकर भाग गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को जिला अस्पताल भेज दिया। उपचार के दौरान घायल की मौत हो गई। पुलिस ने शव को पास्टमार्टम के लिए भेज दिया। उसकी पत्नी का नाम किरन है और दो बच्चे है। गुर्री चौकी प्रभारी प्रांजल यादव ने बताया कि तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज की जाएगी। मौत की खबर से परिवार में रोना पीटना मच गया।
तिलहर। मेरठ निवासी 30 वर्षीय योगेश फैजाबाद के कौशल नगर में रहकर गाड़ियों के एक्सेल बनाने का कार्य करता था। सोमवार को वह बाइक से फैजाबाद से अपने घर मेरठ जा रहा था। तिलहर कौशल पेट्रोल पंप के सामने ट्रैक्टर-ट्रॉली चालक ने साइड से टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंचे दरोगा यतेंद्र पाल सिंह ने बताया कि मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गयी है। कोतवाल सुरेंद्र पाल सिंह ने बताया शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। उधर, जानकारी मिलते ही उसके पिता सुभाष राठौर, मां रंभा देवी तथा पत्नी रिंकी राठौर का रो-रो कर बुरा हाल है।
ये भी पढ़े- शाहजहांपुर: गेंद लगने से इंचार्ज प्रधानाध्यापिका ने बच्चों को डंडे से पीटा, सस्पेंड
