ENG vs IND : भारत दौरे से बाहर किए जाने पर क्रिस वोक्स बोले- इंग्लैंड का यह सही फैसला था

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

ब्रिजटाउन। तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स ने स्वीकार किया कि भारत के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला से उन्हें बाहर रखकर इंग्लैंड ने सही फैसला किया है क्योंकि उपमहाद्वीप में उनका रिकॉर्ड अच्छा नहीं है। 34 वर्ष के वोक्स को पांच टेस्ट मैचों की श्रृंखला के लिए इंग्लैंड की 16 सदस्यीय टीम में नहीं चुना गया है। पहला टेस्ट 25 जनवरी से हैदराबाद में खेला जायेगा। 

वोक्स ने ‘ईएसपीएन क्रिकइन्फो’ से कहा, मिले जुले जज्बात हैं। आप हमेशा टेस्ट टीम का हिस्सा बनना चाहते हैं। लेकिन मेरी उम्र और उपमहाद्वीप में मेरे रिकॉर्ड को देखते हुए यह सही फैसला था ।’’ वोक्स ने इंग्लैंड में 21 . 88 की औसत से गेंदबाजी की है लेकिन विदेश में उनका औसत 51 . 88 है । भारत में 2016 में तीन टेस्ट में उन्होंने 81 . 3 की औसत से तीन ही विकेट लिये।

उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि टेस्ट क्रिकेट में मैने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन इंग्लैंड में ही किया है। ऐसा नहीं है कि उपमहाद्वीप के दौरों पर अब मैं उपलब्ध नहीं रहूंगा लेकिन मुझे इस फैसले से भी कोई परेशानी नहीं है । मुझे पूरी सूचना दी गई थी और मुझे कोई मलाल नहीं है।

ये भी पढ़ें : ENG vs IND : भारतीय स्पिनर ‘बैजबॉल’ की धज्जियां उड़ा सकते हैं, पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने इंग्लैंड टीम को चेताया 

संबंधित समाचार