बरेली: अज्ञात वाहन ने टेंपो में मारी टक्कर, ट्रक चालक की मौके पर मौत
बरेली, अमृत विचार। विलयधाम के पास एक टेंपो में अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे टेंपो में सवार ट्रक चालक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और इसकी जानकारी परिजनों को दी।
थाना हाफिजगंज क्षेत्र के मिलक बमनपुरी निवासी पूरनलाल का 40 वर्षीय बेटा सोबरन ट्रक चालक था। सोमवार की रात में वह ट्रक का सामान लेकर बरेली से अपने घर लौट रहा था। इस दौरान विलयधाम के पास जिस टेंपो में वह बैठा था उसे अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे सोबरन की मौके पर मौत हो गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक चार भाई-बहन थे।
ये भी पढ़ें- बरेली: कोहरे के चलते हादसा...कॉलेज बस समेत 4 वाहन भिड़े, 6 छात्रों समेत कई घायल
