अयोध्या: श्रीराम चिकित्सालय बनेगा सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल, मंडलायुक्त ने दौरा कर अधिकारियों को दिए यह खास निर्देश

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

अयोध्या। राम मंदिर निर्माण को देखते हुए अयोध्या में स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने की कवायद शुरू हो गई है। अब वह दिन दूर नहीं जब अयोध्या धाम का श्रीराम चिकित्सालय भी सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल की तर्ज पर काम करेगा। इसके लिए कसरत शुरू हो गई है। मंगलवार को मंडलायुक्त गौरव दयाल समेत अपर निदेशक स्वास्थ्य व मुख्य चिकित्साधिकारी ने चिकित्सालय का निरीक्षण किया। 

गौरव दयाल ने अस्पताल परिसर के विभिन्न स्थलों की साफ-सफाई व्यवस्था सहित परिसर में स्थित खाली भूमि को देखा। अपर निदेशक स्वास्थ्य डॉ. पवन कुमार को निर्देश दिए कि अस्पताल में क्या-क्या सुविधाएं अनुमन्य हैं। किन-किन चीजों की आवश्यकता है। अस्पताल को सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल के रूप में विकसित करने के लिए क्या-क्या किया जाना है, इसका विस्तृत विवरण बनाकर प्रस्तुत करें।

इसके बाद मंडलायुक्त ने अस्पताल के विभिन्न वार्डों की सफाई व्यवस्था और भर्ती मरीजों से हाल जाना। ओपीडी में आये हुये मरीजों से अस्पताल की व्यवस्थाओं आदि की जानकारी ली। अंत में अस्पताल परिसर के गेट के समीप स्थित प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र का अवलोकन किया व उसके बोर्ड को तत्काल दुरुस्त करने के निर्देश दिये।

यह भी पढ़ें: रायबरेली: डाक विभाग के GDS कर्मचारियों ने शुरू की अनिश्चितकालीन हड़ताल, जानिये किस बात से हैं नाराज?

संबंधित समाचार