सोनभद्र: नाबालिग से रेप के मामले में बीजेपी विधायक रामदुलार गोंड दोषी करार, जानें कब होगा सजा का एलान
सोनभद्र। कोर्ट ने भाजपा विधायक रामदुलार गोंड को रेप मामले में दोषी माना है। कोर्ट का फैसला आने के बाद दुद्धी विधायक को जेल भेज दिया गया है। सजा का ऐलान 15 दिसम्बर को किया जाएगा। कोर्ट के फैसले पर टिप्पणी करते हुए पीड़िता के भाई ने इसे न्याय की जीत बताया है। सोनभद्र के एमपी एमएलए कोर्ट ने यह फैसला सुनाया है। अभियोजन पक्ष ने रेपिस्ट विधायक राम दुलार गोंड को कम से काम 20 साल की सजा दिए जाने की मांग की है।
गौरतलब है कि रामदुलार गोंड दुद्धी विधानसभा का प्रतिनिधित्व करते हैं। आठ दिसम्बर शुक्रवार को एमपी-एमएलए कोर्ट ने दोनों पक्षों की बहस को सुनने के बाद अपना निर्णय सुरक्षित रख लिया था। अभियोजन पक्ष के मुताबिक मामला चाह नवंबर 2014 का है. म्योरपुर थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी शख्स ने रामदुलार गोंड पर नाबालिग बहन से प्रधान पति रहते दुष्कर्म का केस दर्ज करवाया था। रामदुलार गोंड़ पर पीड़िता का फर्जी स्कूल सर्टिफिकेट भी बनवाने का आरोप है। 15 दिसंबर को विधायक रामदुलार गोंड के भाग्य का फैसला किया जाएगा।
यह भी पढ़ें: अयोध्या: मागों को लेकर चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी संघ हुआ मुखर, कल से चार दिन तक करेगा विरोध-प्रदर्शन, जानें मामला
