कर्नाटक: विधानसभा में उठा बेलगावी में महिला को नग्न कर घुमाये जाने का मुद्दा
बेलगावी। कर्नाटक विधानसभा में मंगलवार को एक एक महिला को उसके घर से खिंच कर नग्न करके घुमाने और बिजली के खंभे में बांधने का मामला गूंजा। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विधायक सुनील कुमार ने शून्यकाल में इस मुद्दे को उठाते हुए राज्य के गृह मंत्री जी परमेश्वर से पीड़िता को मुफ्त इलाज और उसके परिवार और युवा जोड़े को सुरक्षा प्रदान करने का आग्रह किया।
दरअसल इस महिला(54) का 24 वर्षीय पुत्र और आरोपी की 18 वर्षीय पुत्री घर से भाग गए थे। यह मामला न्यू वंतमुरी गांव का है। पुलिस ने बताया कि लड़की के परिवार के लगभग 20 सदस्यों ने बेगलावी के न्यू वंतमुरी गांव में सोमवार देर रात करीब 12.30 बजे पीड़ित के घर में तोड़फोड़ की। कुमार द्वारा उठाए गए मुद्दे का जवाब देते हुए, डॉ परमेश्वर ने विधानसभा को आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया।
साथ ही उन्होंने प्रेमी जोड़े और पीड़ित परिवार को सुरक्षा प्रदान करने का भी आश्वासन दिया। उन्होंने इस घटना के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि सूचना मिलने के बाद पुलिस तुरंत हरकत में आई और पीड़िता को सुरक्षा प्रदान की और तथा उसे पहुंचाया। उन्होंने कहा कि मामले में सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है और आवश्यक कानूनी कार्रवाई की गई है।
उन्होंने बताया कि पुलिस भी प्रेमी जोड़े को ढूंढने का प्रयास कर रही है, ताकि वे इस भयावह घटना को जानने के बाद कोई आत्मघाती कदम न उठा लें। डॉ. परमेश्वर ने सोमवार को अस्पताल और उस गांव में जाकर पीड़िता से मुलाकात की थी। कुमार ने इस मुद्दे को उठाते हुए कहा कि जब भारत आजादी के 75 साल का जश्न मना रहा है, तो ऐसी घटनाएं बर्दाश्त नहीं की जा सकतीं।
उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि नागरिकों में कानून और पुलिस का डर हो, अगर ऐसा नहीं होगा, तो ऐसी घटनाओं को नहीं रोका जा सकता है। एक अन्य भाजपा विधायक शशिकला जोले और कांग्रेस विधायक अशोक पट्टन ने डॉ. परमेश्वर से अपील की कि वे आरोपियों के लिए सख्त सजा सुनिश्चित करें और उन्हें जमानत न मिले।
ये भी पढ़ें - प्रधानमंत्री को बताना चाहिए 1947 के बाद की सबसे बड़ी ‘डकैती’ के बारे में : कांग्रेस
