रामपुर: कमिश्नर के नाम से फर्जी आईडी बनाकर युवक से मांगे दो लाख
पीड़ित की शिकायत करते हुए घटना का खुलासा, कोतवाली थाना क्षेत्र का मामला, अज्ञात पर रिपोर्ट
रामपुर, अमृत विचार। अज्ञात युवक ने कमिश्नर मुरादाबाद के नाम से फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर युवक से दो लाख रुपये मांगे। जानकारी होने पर युवक के होश उड़ गए। उसने कोतवाली में शिकायत की। जिसके आधार पर पुलिस ने अज्ञात युवक पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
कोतवाली थाना क्षेत्र के मोहल्ला खारी कुंआ निवासी रिजवान हुसैन ने पुलिस से की शिकायत में बताया, पांच दिसंबर को उसकी फेसबुक आईडी पर मैसेज प्राप्त हुआ। मैसेज करने वाले ने मुरादाबाद कमिश्नर आन्जनेय कुमार सिंह के नाम से आईडी बनाकर उससे दो लाख मांगे। यह देखकर युवक के होश उड़ गए।
उसने इस मामले की शिकायत मुरादाबाद कमिश्नर के ऑफिस में जाकर की, तो पता चला की फर्जी फेसबुक आईडी है। जिसके बाद उसने राहत की सांस ली। अधिकारियों के निर्देश पर कोतवाली पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है।
ये भी पढ़ें:- रामपुर: पीएम पर अभद्र टिप्पणी मामले में भाकियू प्रदेश महासचिव गिरफ्तार
