लखनऊ में शुरू हुई भाजपा की बड़ी बैठक, सभी क्षेत्रिय जिलाध्यक्ष व प्रभारी के साथ मंत्री मौजूद

Amrit Vichar Network
Published By Ravi Shankar Gupta
On

अमृत विचार लखनऊ। तीन राज्यों में पूर्ण बहुमत से सरकार बनने के बाद भाजपा की आज लखनऊ में  बड़ी बैठक हो रही है। इसमें नमो ऐप को लेकर कार्यशाला का भी आयोजन किया जा रहा है। लोकसभा चुनाव को लेकर ये बैठक अहम मानी जा रही है। इसमें कई मंत्री भी शामिल हो रहे हैं। अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री दानिश आजाद अंसारी भी हैं। इस बैठक के दौरान लोकसभा चुनाव को लेकर नई रणनीति तय हो सकती है।

जिसमें जमीनी स्तर पर काम करने के तरीके में बदलाव पर भी चर्चा हो सकती है। इस कार्यशाला की में खास बात है कि नमो ऐप से दो करोड़ लोगों को जोड़ने के लक्ष्य रखा गया है। इसके अलावा विकसित भारत यात्रा को लेकर भी चर्चा की जायेगी। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी भी मीटिंग में शामिल हुए हैं। इसके  साथ ही बीजेपी मुख्यालय में भी 22 और 23 दिसंबर को दिल्ली मुख्यालय में बैठक बुलाई गई है। इस बैठक की अध्यक्षता जेपी नड्डा करेंगे।  

ये भी पढ़े:- रात भर ठंड में ठिठुरते धरने पर बैठे रहे एलयू के छात्र, नहीं दिया एडमिट कार्ड, परीक्षा छूटी, धरना जारी

संबंधित समाचार