बहराइच: नियमों की अनदेखी पर 15 ट्राली व 35 बाइकों का हुआ चालान, हड़कंप

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

बहराइच, अमृत विचार। नानपारा में बुधवार को सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी की टीम ने वाहनों की जांच अभियान चलाया। खामियां मिलने पर 15 ट्रैक्टर ट्राली और 35 बाइक का चालान कर दिया गया है। वहीं वाहनों में रिफलेक्टर भी लगवाए गए।

Untitled-14 copy

सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) ओपी सिंह ने बताया कि जिलाधिकारी मोनिका रानी के निर्देश में परिवहन एवं पुलिस विभाग द्वारा बुधवार को संयुक्त रूप से अभियान चलाया गया। 

संचालित किये गये अभियान के दौरान ईट भट्टे से संचालित 15 ट्रैक्टर-ट्रालियों का बिना रिफ्लेक्टिव टेप के अभियोग में चालान किया गया। बिना हेलमेट के मोटर साईकिल का संचालन करने पर 35 बाइक का चालान किया गया। 

ओपी सिंह ने बताया कि एआरटीओ राजीव कुमार के साथ ट्रैक्टर/ट्रालियो पर रिफ्लेक्टिव टेप एवं फ्लोरोसेमेन्ट पेन्ट के लिए संचालित की गई गतिविधि के तहत नानपारा चीनी मिल में खड़ी 48 ट्रैक्टर/ट्रालियों सहित कुल 73 ट्रैक्टर-ट्रालियों पर रिफ्लेक्टिव टेप लगाये गये। इस अवसर पर एआरटीओ प्रशासन राजीव कुमार, चीनी मिल के अधिकारी कर्मचारी तथा प्रवर्तन आरक्षी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें: हरदोई: स्वच्छ भारत अभियान में शाहाबाद फिर हुआ चयनित, साफ-सफाई में पाया यूपी में दूसरा स्थान

संबंधित समाचार