कासगंज: स्थापना दिवस पर PRD के जवानों ने लगाई दौड़, विजेताओं को किया गया पुरस्कृत
युवा कल्याण विभाग ने प्रांतीय रक्षक दल का स्थापना दिवस
कासगंज, अमृत विचार। प्रांतीय रक्षक दल एवं युवा कल्याण विभाग का 75 वां स्थापना दिवस नगला पट्टी स्थित मिनी ग्रामीण स्टेडियम में मनाया गया। इस अवसर पर पीआरडी जवानों के लिए वॉलीबॉल, रस्साकसी प्रतियोगिताएं कराई गई। विजेताओं को पुरस्कार देकर पुरस्कृत किया गया। सीडीओ ने पीआरडी जवानों का उत्साह वर्धन किया।
स्थापना दिवस पर हुए कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सीडीओ सचिन ने परेड की सलामी ली। उन्होंने कहा कि जनता की सुरक्षा को लेकर पीआरडी जवानों की भी महत्वपूर्ण भूमिका रहती है। कानून व्यवस्था में पीआरडी जवान अपना योगदान देते है। सीडीओ ने पीआरडी के जवानों के कार्यों की प्रशंसा करते हुए उनका उत्साह बढ़ाया। परेड में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के आधार पर प्रथम पुरस्कार कमांडर कुसुमलता की टोली व द्वितीय पुरस्कार कमांडर प्रमोद कुमार व भगवान सिंह की टोली को दिया गया। पीआरडी जवानों के मध्य दौड़ वालीवॉल व रस्साकसी की प्रतियोगिताओं का आयोजन भी कराया गया। प्रभारी जिला युवा कल्याण अधिकारी, सौरभ सिंह, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी पटियाली उपस्थित रहें।
ये भी पढ़ें- कासगंज: मुसीबत के समय में अपने आपको बेवस न समझें छात्राएं - एडीजी
