रामपुर पहुंचे डीआरएम, रेलवे स्टेशन का किया निरीक्षण

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

अमृत महोत्सव के तहत सौंदर्यीकरण के तहत चल रहे कार्य

रामपुर, अमृत विचार। बुधवार को करीब 10 बजे डीआरएम स्पेशल ट्रेन से रामपुर पहुंचे। उसके बाद अमृत महोत्सव के तहत चल रहे सौंदर्यीकरण के कार्यों का निरीक्षण किया। इसके अलावा बुकिंग सहित कई स्थानों का जायजा लेने के बाद एक घंटे के बाद बरेली के लिए रवाना हो गए।

प्रधानमंत्री की योजना अमृत महोत्सव के तहत काफी सारे स्टेशनों पर सौंदर्यीकरण का काम चल रहा है। जिसका पिछले दिनों उद़्घाटन सांसद घनश्याम सिंह लोधी ने किया था। बुधवार सुबह डीआरएम राजकुमार सिंह के आने की जानकारी मिलने के बाद रेलवे के अधिकारियों में हड़कंप मच गया। सुबह 10 बजे उनकी स्पेशल ट्रेन रेलवे स्टेशन पर आकर रुकी। उसके बाद डीआरएम अपनी टीम के साथ रेलवे स्टेशन के निरीक्षण के लिए चले दिए। अमृत महोत्सव के तहत चल रहे कार्यों का निरीक्षण किया। करीब एक घंटे तक रुकने के बाद रवाना हो गए। इस दौरान आरपीएफ इंचार्ज दिनेश कुमार मीणा के अलावा स्टेशन अधीक्षक मोहम्मद आजम भी मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें- रामपुर:  बाजपुर मार्ग पर चेचिस ने कार को मारी टक्कर, पांच घायल

संबंधित समाचार