पीलीभीत : पिता गए बरात, मां दवा लेने गई और युवती फरार..अब लिखी एफआईआर
पीलीभीत, अमृत विचार। शहर की एक युवती परिवार वालों की गैरमौजूदगी में नकदी और जेवरात लेकर कही चली गई। पिता बरात में गए हुए थे जबकि मां अपनी दवा लेने कुछ देर को घर से गई थी। कई जगह तलाशने के बाद भी बेटी के न मिलने पर अज्ञात पर बहला फुसलाकर ले जाने की रिपोर्ट दर्ज कराई है।
कोतवाली क्षेत्र के एक व्यक्ति ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उनकी 26 वर्षीय पुत्री नौ दिसंबर की दोपहर साढ़े तीन बजे बिना बताए घर से निकली थी। वह एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए बिलसंडा गए थे। पत्नी दवा लेने चली गई थी। पत्नी के घर पहुंचने पर जब बेटी नहीं दिखी तो उसकी तलाश की गई। उसी रात 11 बजे पीड़ित भी घर आ गया। दूसरे दिन कई जगह तलाश की गई, लेकिन कुछ पता नहीं चल सका। बेटी जेवर, नकदी और शिक्षा से संबंधित अभिलेख भी ले गई। कोतवाली पुलिस अज्ञात पर रिपोर्ट दर्ज कर जांच कर रही है।
ये भी पढ़ें- पीलीभीत: चीनी मिल में नौकरी लगवाने के नाम पर ठगी, एसओ-एसपी ने टाला, अब लिखी FIR, जानिए पूरा मामला
