बाराबंकी: 33 लाख से दूर होगी गरीबों की ठंड!, मिला बजट, सार्वजनिक स्थलों पर जलेंगे अलाव, बंटेगा कंबल 

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

बाराबंकी। असहाय और गरीबों को ठंड से बचाने की कवायद में प्रशासन जुट गया है। कंबल और अलाव के लिए शासन ने जिले की छह तहसीलों के लिए 33 लाख रुपये की धनराशि आवंटित कर दिया है। अलाव जलाने के लिए इन तहसीलों को 50-50 हजार रुपये भेज दिए गए हैं। जबकि कंबल की खरीद कर भी जिला मुख्यालय पर टेंडर के माध्यम से की गई है। कुछ कंबलों की खरीद खादी भंडार से किए जाने की प्रक्रिया चल रही है। 

Untitled-13 copy
प्रतिकात्मक तस्वीर।

ठंड बढ़ने लगी है। इसकी वजह से किसी गरीब और असहाय व्यक्ति की मौत न हो इसके मद्देनजर शासन स्तर से आवश्यक निर्देश जिलाधिकारी को दिया गया है। गरीबों को कंबल देने और प्रमुख स्थानों पर अलाव जलाने के लिए जिला प्रशासन को 33 लाख रुपये की धनराशि मिली है। इसके तहत नवाबगंज, फतेहपुर, रामनगर, रामसनेहीघाट, हैदरगढ़ और सिरौलीगौसपुर तहसील को 50-50 हजार रुपये की धनराशि प्रमुख चौराहों पर जलाने के लिए आवंटित कर दिया गया है। 

जिला मुख्यालय पर जरुरतमंदों को कंबल देने के लिए टेंडर के माध्यम से कंबल की खरीद की गई है। 30 लाख रुपये में से 17 लाख रुपये से कंबल खरीदे गए हैं। जबकि 13 लाख रुपये से खादी ग्रामोद्योग से कंबल खरीदने की प्रक्रिया चल रही है। जल्द ही कंबलों की उपलब्धता तहसील स्तर पर होगी। इसके बाद ठंड बढ़ने पर तहसीलों क्षेत्र में रहने वाले गरीबों और असहाय को कंबल वितरण किया जाएगा। 

अपर जिला अधिकारी अरुण कुमार ने बताया कि कुछ कंबल फर्म से खरीदे जा चुके हैं। कुछ कंबल खादी ग्रामोद्योग से खरीदने के आदेश शासन से मिले हैं। इसकी प्रक्रिया चल रही है। वहीं  के लिए टेंडर की प्रक्रिया शुरू कर दी गई। 

वहीं अलाव के लिए बराबर धनराशि तहसीलों को भेज दी गई है। सभी एसडीएम और राजस्व कर्मियों को निर्देश दिया गया है कि वह गरीब, असहाय, विधवा व दिव्यांग व्यक्तियों को चिन्हित कर लें। जिससे वितरण में दिक्कत न हो सके। ठंड बढ़ने पर सार्वजनिक स्थलों पर अलाव जलाया जाएगा। जिला प्रशासन द्वारा सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

यह भी पढ़ें: वाराणसी: खड़े ट्रेलर में पीछे से जा घुसी दूसरी ट्रेलर, उड़े परखच्चे, चालक-खलासी दोनों की हुई मौत, कोहराम

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज

25 दिसंबर को लखनऊ में मोदी का मेगा शो: राष्ट्र प्रेरणा स्थल लोकार्पण पर जुटेंगे लाखों लोग, अटल जयंती बनेगी भव्य जनसंपर्क अभियान
मदरसा फर्जी नियुक्ति कांड: पुलिस दे रही आरोपियों की तलाश में दबिश, जिला अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के अधिकारी व कर्मचारी रडार पर
लखनऊ, कन्नौज, इटावा और वाराणसी में मिलिट्री स्कूल खोले जाने चाहिए : अखिलेश यादव
वाराणसी रेंज में पहली बार शुरू हुई व्हाट्सएप ‘बॉट’ सेवा, अब गुमनाम तरीके से दें अपराध की खबर
प्राप्त की गई डिग्री केवल शैक्षणिक उपलब्धि नहीं, बल्कि समाज के प्रति नैतिक दायित्व का प्रतीक है : केजीएमयू के 21वां दीक्षांत समारोह में बोलीं आनन्दी बेन पटेल