पूर्व प्राथमिक शिक्षा बच्चों की बुनियादी शिक्षा की सबसे महत्वपूर्ण कड़ी : बीएसए
बाराबंकी, अमृत विचार। बेसिक शिक्षा विभाग ने शुक्रवार को प्री प्राइमरी शिक्षा के अंतर्गत 52 सप्ताह के गतिविधि आधारित कैलेंडर जारी किया। जिसमें आईसीडीएस विभाग को भी सम्मिलित किया गया है। इसके साथ ही तीन दिवसीय जनपदस्तरीय अभिमुखीकरण कार्यशाला का शुभारंभ ब्लॉक संसाधन केंद्र बंकी बड़ेल बाराबंकी में किया गया।
कार्यशाला का शुभारंभ जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार देव पाण्डेय एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी अखिलेन्द्र दुबे श्रीमती विनीता मिश्रा जिला समन्वयक प्रशिक्षण एवं श्रीमती सुषमा सेंगर खंड शिक्षा अधिकारी बंकी द्वारा दीप प्रज्जवलित करके किया गया। कार्यशाला मैं उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार देव पाण्डेय ने कहा कि पूर्व प्राथमिक शिक्षा बच्चों की बुनियादी शिक्षा के क्षेत्र में सबसे महत्वपूर्ण कड़ी है। यदि बच्चा यहां अपने आयु अनुसार दक्षताओं को प्राप्त कर लेता है तो आगे की कक्षाओं में बच्चा अपनी कक्षा अनुरूप दक्षताओं को आसानी से हासिल कर पाता है। अतः आवश्यक है कि आंगनबाड़ी केंद्रों में आने वाले शत प्रतिशत बच्चों को उनके आयु वर्ग के हिसाब से संसाधन उपलब्ध कराते हुए उन्हें खेल-खेल में शिक्षा दी जाए।
जिला कार्यक्रम अधिकारी अखिलेंद्र दुबे ने प्रतिभागी ब्लाॅक स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स को निर्देशित करते हुए कहा कि ब्लाॅक स्तर पर यह प्रशिक्षण गुणवत्तापूर्ण संचालित हो। जिससे विद्यालय परिसर में संचालित आंगनबाड़ी और बालवाटिका को इसका पूरा लाभ मिल सके।
प्रशिक्षण कार्यशाला में संदर्भदाता प्रशिक्षक नोडल एसआरजी प्री प्राइमरी शिक्षा राहुल कुमार शुक्ल, डायट प्रवक्ता आर पी यादव,नोडल शिक्षिका प्रीति मौर्य,मंजुला सिंह,आशीष त्रिवेदी एवं श्री ऋषि वर्मा द्वारा पीपीटी प्रेजेंटेशन के माध्यम से विभिन्न सत्रों में सामूहिक गतिविधियां संचालित की।
इस प्रशिक्षण मे सभी प्रतिभागियों को 52 सप्ताह के गतिविधि आधारित कैलेंडर पहल माड्यूल, निर्देशिका,चहक,परिकलन पर आधारित प्रशिक्षण दिया गया। इस प्रशिक्षण में मॉडल आँगनवाड़ी की अवधारणा, पूर्व-प्राथमिक शिक्षा से संबंधित साक्षरता और संख्यात्मकता और पूर्व-प्राथमिक के लिए शैक्षणिक दृष्टिकोण, बच्चों का आकलन जैसे विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की गई।
ये भी पढ़ें -लखनऊ : पशुओं का टीकाकरण करने को सचल दल रवाना, CDO ने दिखाई हरी झंडी
