रुद्रपुर: राजा कॉलोनी में चोरों ने किया लाखों का सामान चोरी

रुद्रपुर: राजा कॉलोनी में चोरों ने किया लाखों का सामान चोरी

रुद्रपुर, अमृत विचार। थाना ट्रांजिट कैंप स्थित राजा कॉलोनी में चोरों ने एक घर पर धावा बोलकर नकदी व जेवरात पर हाथ साफ कर दिया। घर वापस लौटने पर चोरी की जानकारी हुई। मकान स्वामी ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।

जानकारी के अनुसार राजा कॉलोनी निवासी पुरुषोत्तम कुमार ने बताया कि 15 दिसंबर को वह व उसकी पत्नी घर पर नहीं थे और बच्चे भी स्कूल गए हुए थे। दोपहर दो बजे जब बच्चे परीक्षा देकर घर वापस लौटे तो पाया कि घर के दरवाजे का ताला टूटा हुआ है और अलमारी का लॉक टूटा हुआ है।

जिसकी सूचना बच्चों द्वारा फोन पर दी। घर आकर देखा तो अलमारी का सारा सामान बिखरा पड़ा हुआ था और अलमारी में रखे दस हजार रुपये, सोने का मंगलसूत्र, सोने के कुंडल, सोने की दुरिया, चांदी की पायल गायब थी।

सूचना मिलने पर पुलिस ने मौका मुआयना किया और पुलिस ने तहरीर के आधार पर चोरों की तलाश शुरू कर दी है। उधर मकान स्वामी ने बताया कि चोरों ने दो लाख से अधिक की चोरी की वारदात को अंजाम दिया है।