संसद की सुरक्षा में चूक : कैलाश विजयवर्गीय ने कहा-विपक्ष ने बना दिया बहुत छोटी चीज को बहुत बड़ा

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

इंदौर (मध्यप्रदेश)। सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने संसद की सुरक्षा में कथित चूक के हालिया मामले में शनिवार को कहा कि विपक्ष ने ‘बहुत छोटी चीज’ को बहुत बड़ा बना दिया ताकि कांग्रेस के एक सांसद से कथित तौर पर जुड़े परिसरों से करीब 400 करोड़ रुपये की ‘बेनामी’ संपत्ति मिलने के प्रकरण को दबाया जा सके।

संसद की सुरक्षा में चूक को लेकर विपक्ष द्वारा केंद्र सरकार के खिलाफ जारी हमले के बारे में प्रतिक्रिया मांगे जाने पर विजयवर्गीय ने इंदौर में संवाददाताओं से कहा,‘‘मुझे लगता है कि विपक्ष ने बहुत छोटी चीज को बहुत बड़ा बना दिया, जबकि उससे बड़ा मामला तो यह था कि कांग्रेस के एक सांसद के घर से 400 करोड़ रुपये की बेनामी संपत्ति मिली। इस मामले पर तो किसी ने जवाब दिया नहीं।’’

झारखंड से कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य धीरज प्रसाद साहू का नाम लिए बगैर विजयवर्गीय ने कहा कि कांग्रेस के एक सांसद से जुड़ी बेनामी संपत्ति के मामले को दबाने के लिए संसद की सुरक्षा में चूक के मामले को विपक्ष जबर्दस्ती तूल दे रहा है। भाजपा महासचिव ने संसद की सुरक्षा में चूक के मुद्दे पर कहा,‘‘यह कोई इतना बड़ा मुद्दा नहीं है। इसकी जांच हो रही है। गृह मंत्री (अमित शाह) ने कहा है कि हम इस मामले की तह तक जाएंगे।

इसके बावजूद यदि विपक्ष के लोग संसद में हंगामा कर रहे हैं, तो लगता है कि उनका इरादा नेक नहीं है।’’ यह पूछे जाने पर कि क्या आने वाले दिनों में विजयवर्गीय सूबे में बड़ी भूमिका में नजर आएंगे, भाजपा के 67 वर्षीय नेता ने संक्षिप्त प्रतिक्रिया में कहा,‘‘मैं अब भी बड़ी भूमिका में हूं। मैं भाजपा का महामंत्री हूं।’’

इंदौर-1 से विधायक चुने गए विजयवर्गीय ने यह बात ऐसे वक्त कही, जब डॉ. मोहन यादव के मुख्यमंत्री पद की कमान संभालने के बाद मध्यप्रदेश की राजनीति में विजयवर्गीय और भाजपा के अन्य वरिष्ठ नेताओं की आगामी भूमिका को लेकर अटकलें तेज हो रही हैं।

सियासी समीक्षक विजयवर्गीय को भी मुख्यमंत्री पद के दावेदारों में गिन रहे थे। यादव की अगुवाई वाली भाजपा सरकार के मंत्रिमंडल के प्रतीक्षित गठन पर उन्होंने कहा कि पार्टी की 17 दिसंबर को आयोजित एक बैठक में इस विषय में निर्णय हो जाएगा।

ये भी पढ़ें - मध्यप्रदेश: कार से 212 किलो से अधिक गांजा जप्त, एक फरार और एक गिरफ्तार

संबंधित समाचार