इटावा : तेज रफ़्तार ट्रक ढाबे में घुसा, ढाबा मालिक समेत चार युवकों की मौत, दो घायल

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

इटावा। उत्तर प्रदेश के इटावा जिले के इकदिल थाना इलाके में राष्ट्रीय राजमार्ग-दो पर एक तेज रफ़्तार ट्रक एक ढाबे में जा घुसा जिससे ढाबा मालिक समेत चार युवकों की मौत हो गयी और दो लोग घायल हो गए। पुलिस के एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।

हादसे की सूचना मिलने पर जिलाधिकारी अवनीश कुमार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार तथा अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे और राहत व बचाव कार्य शुरू किया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार वर्मा ने बताया कि इटावा-कानपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर इकदिल थाना क्षेत्र में शनिवार रात करीब 10:30 बजे कानपुर से तेज गति से आ रहा ट्रक अनियंत्रित हो गया और सड़क किनारे बने ढाबे में घुस गया।

उन्होंने बताया कि इससे सूरज (32), तालिब(30), संजय कुमार (35) तथा ढाबा मालिक कुलदीप कुमार (35) की मौके पर ही मौत हो गयी। उन्होंने बताया कि घटना में घायल फिरोजाबाद के नगला खंगर निवासी सौरभ कुमार और इकदिल निवासी राहुल कुमार को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

दरअसल, शनिवार देर रात्रि  हाइवे के किनारे मानिकपुर मोड के पास चाय की दुकान पर आग से हाथ ताप रहे लोगो को एक बेकाबू ट्राला ने रौंद दिया। दुर्घटना में चार लोगों की मौत हो गई। दो घायलों का उपचार कराया जा रहा है। पुलिस ने ट्राला के चालक को गिरफ्तार कर लिया है। चालक शराब के नशे में था।

मानिकपुर मोड़ पर दुकान संचालक कुलदीप शर्मा पुत्र स्व गंगा प्रसाद निवासी मानिकपुर मोड थाना इकदिल जनपद इटावा उम्र 32 वर्ष की दुकान पर लोग बैठै तथा आग ताप रहे थे। तभी कानपुर की तरफ से एक 22 चक्का ट्राला ट्रक जो रांची से इलेक्ट्रिक वायर लादकर दिल्ली जा रहा था जिसका चालक नशे की हालत मे गाडी से संतुलन खो बैठा और उक्त दुकान मे टक्कर मारते हुये दुर्घटना ग्रस्त हो गया जिससे मौके पर दुकान संचालक कुलदीप शर्मा, सूरज पुत्र सुरेश, संजय पुत्र श्री कृष्णा तथा तालिब पुत्र राशिद की मृत्य हो गयी तथा राहुल पुत्र सुनील कुमार एवं सौरभ कुमार पुत्र सत्यभान सिंह घायल हो गये।

सूचना पर तत्काल जिलाधिकारी अवनीश राय एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार तथा थाना इकदिल, थाना बकेवर, थाना जसवंतनगर, थाना भरथना, थाना चौबिया, थाना सिविल लाइन्स, थाना फ्रेंडस्  कॉलोनी, थाना कोतवाली तथा पीआरवी के साथ फायर सर्विस व जनपद का अन्य फोर्स द्वारा मौके पर हाइड्रा क्रेन व जेसीबी मंगावकर पहुँचकर राहत एवं बचाव कार्य किया गया। घायलों को उपचार हेतु तत्काल जिला अस्पताल मे भर्ती कराया गया है। मृतको के शव को मोर्चरी मे भिजवा दिया गया है । 

मृतको का विवरणः-
कुलदीप पुत्र स्व गंगाराम निवासी मानिकपुर मोड थाना इकदिल जनपद इटावा
सूरज पुत्र सुरेश निवासी पक्काबाग विकास कॉलोनी थाना इकदिल।
संजय पुत्र श्री कृष्णा निवासी लखनपुर थाना जैतपुर जनपद आगरा ।
तालिब पुत्र राशिद निवासी मौ0 देर थाना इकदिल जनपद इटावा ।

घायलो का  विवरणः-
सौरभ कुमार पुत्र सत्यभान सिंह निवासी नगला केसरी थाना नगला खंगर जनपद फिरोजाबाद,
राहुल पुत्र सुनील कुमार निवासी विकास कॉलोनी बाग 1 मानिकपुर मोड पक्का बाग थाना इकदिल जनपद इटावा।

ये भी पढ़ें- Etawah News: पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के परिजनों ने कालिका मंदिर में की पूजा, चार दिसंबर को भतीजे की हुई थी शादी

संबंधित समाचार