Etawah News: पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के परिजनों ने कालिका मंदिर में की पूजा, चार दिसंबर को भतीजे की हुई थी शादी
इटावा में पूर्व राष्ट्रपति कोविंद के परिजनों ने कालिका मंदिर में की पूजा।
इटावा में पूर्व राष्ट्रपति कोविंद के परिजनों ने कालिका मंदिर में पूजा-अर्चना की। पूर्व राष्ट्रपति के भतीजे की चार दिसंबर को शादी हुई थी।
इटावा, अमृत विचार। पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के परिवार वालों ने कस्बा लखना स्थित मां कालिका देवी के मंदिर पर आकर शनिवार को पूजा अर्चना की। वर बधू ने आकर पूजा अर्चना की।
शनिवार को देश के पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के परिवार वालों ने भी आकर माता के दरबार में पूजा अर्चना कर माथा टेका। पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के बड़े भाई प्यारेलाल कोविंद के पुत्र दीपक कोविंद ने अपनी मां व पत्नी कुछ अन्य परिजनों के साथ कस्बा लखना आकर पूजा अर्चना की। पूर्व राष्ट्रपति के परिवारी जनों को पूजा अर्चना कराने में पुलिस को भारी मशक्कत का सामना करना पड़ा।
श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के बीच से पूर्व राष्ट्रपति के पारिवारिजनों को पूजा अर्चना के बाद निकालने में उनके साथ मौजूद चल रहे पुलिस फोर्स को काफी मशक्कत करनी पड़ी।
पूर्व राष्ट्रपति के भतीजे दीपक कोविंद ने बताया कि वह झींझक कस्बा में रहते है। पिछली चार दिसंबर को उसकी शादी हुई हैं। जिसमें उनके चाचा पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद भी आये थे। पांच दिन रुके थे। शादी के बाद दीपक गोविंद अपनी पत्नी पल्लवी, व माँ के साथ पूजा अर्चना करने आए।
