रायबरेली : ट्रक की चपेट में आकर युवक की मौत

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

रायबरेली, अमृत विचार। लालगंज-रायबरेली मार्ग पर वाजपेई पेट्रोल पंप के नीलगाय की टक्कर के बाद ट्रक की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई। अमित श्रीवास्तव 35 वर्ष बाइक से रायबरेली से लालगंज अपने पैतृक घर पूरे मौहारी मजरे आलमपुर आ रहे थे। अभी वाजपेई पेट्रोल पंप के पास सामने से आ रही नीलगाय से टकरा गए और उसके बाद साइड से निकल रहे ट्रक की चपेट में आ गये जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। आनन-फानन उन्हें लालगंज सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया जहां मौके पर मौजूद डॉक्टर कुमार विमल ने अमित श्रीवास्तव को मृत घोषित कर दिया।

सूचना मिलने पर पहुंचे लालगंज कोतवाली के उप निरीक्षक वकील खान ने पंचनामा संबंधी कार्यवाही पूरी करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए रायबरेली रवाना किया। मृतक अमित श्रीवास्तव एचडीएफसी बैंक में कार्यरत थे।अमित की मौत से पिता रमेश श्रीवास्तव ,माता मंजू श्रीवास्तव ,पत्नी अमिता श्रीवास्तव सहित बहनों का रो-रोकर बुरा हाल है ।

ये भी पढ़ें -IPS विनीत जायसवाल का हुआ तबादला, बने पुलिस अधीक्षक गोंडा

संबंधित समाचार