अमृत विचार पड़ताल : शासन का निर्देश नहीं मानते हैं मेंहदावल ब्लाक कर्मी

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

मेंहदावल/ संतकबीरनगर, अमृत विचार। विकास का खाका खींचने वाला महकमा बेपटरी हो गया है। यहां न तो समय से कर्मी आते हैं और न ही अफसर। कई दफ्तरों में ताला लटका रहता है। फरियादी आते हैं और घंटे-दो-घंटे इंतजार के बाद वापस लौट जाते हैं। शिकायत के बावजूद कार्रवाई नहीं होती। शासन का स्पष्ट निर्देश है कि प्रतिदिन सुबह 10 बजे से 12 बजे तक सभी विभागों के अधिकारी अपने कार्यालय में मौजूद रहकर जनता की शिकायतें सुनकर उनका निस्तारण कराएंगे। लेकिन मेंहदावल ब्लाक के खण्ड विकास अधिकारी से लगायत कर्मचारी तक शासन की मंशा पर कालिख पोतने में जुटे हैं।अमृत विचार टीम ने शनिवार को पड़ताल किया। प्रस्तुत है रिपोर्ट..
          
शनिवार को सुबह दस बजे तक के करीब अमृत विचार रिपोर्टर खंड विकास अधिकारी कार्यालय में पहुंचते हैं। खंड विकास कार्यालय में पहुंचते ही बीडीओ का कार्यालय खुला मिला लेकिन साहब नहीं मिले। उसके बाद रिपोर्टर मनरेगा सेल में पहुंचे तो वहां एक भी कर्मचारी नहीं मिला। 10:02 मिनट पर उर्दू अनुवादक एजाजुद्दीन अंसारी पहुंचे। उसके बाद 10 :05 बजे पर एडीओ पंचायत राजेश पांडेय पहुंचे। वहां से रिपोर्टर ने सीडीओ को यथास्थिति से अवगत कराया तो बीडीओ को सीडीओ का फ़ोन आने के बाद 10 : 07 बजे खंड विकास अधिकारी सुरेश मौर्य पहुंचे। कार्यालय का एक चक्कर लगाने के बाद वे बिना फरियादियों की समस्या सुने सफाई कर्मचारी ओमप्रकाश को बतौर ड्राइवर व एडीओ पंचायत को लेकर तहसील दिवस में शामिल होने चले गए। 

27 - 2023-12-17T163909.981

वहीं 10 बजे तक एडीओ पंचायत राजेश पाण्डेय, सचिव दीपचंद श्रीवास्तव, उर्दू बाबू एजाजुद्दीन अंसारी, पत्र वाहक संतोष कुमार कार्य करते पाए गए।  करीब 11:00 बजे तक नदारद अधिकारियों व कर्मचारियों में जेई एमआई अशोक धर द्विवेदी, वरिष्ठ सहायक बंधु लाल, एडीओ समाज कल्याण गोरखनाथ पांडेय, एपीओ अजीत कुमार सिंह, मनरेगा सहायक लेखा नारद, कंप्यूटर ऑपरेटर फिरोज अहमद, मनरेगा ब्लॉक टीए रामविलास, तकनीकी सहायक प्रदीप नारायण त्रिपाठी, आशुतोष शर्मा, अनिरुद्ध यादव, वशिष्ठ सिंह, रवि प्रताप सिंह ब्लॉक से गायब रहे।  काम के सिलसिले में आए फरियादी सिक्टौर निवासी जगदीश यादव, सिकड़ा निवासी विकास यादव ने बताया कि अपनी समस्या लेकर खंड विकास अधिकारी व अन्य अधिकारियों से मिलने आये थे। 10 बजे से ही विकास खंड की गणेश परिक्रमा कर रहे थे। लेकिन खंड विकास अधिकारी व अन्य विभागीय अधिकारियों के न आने पर मायूस हो कर घर वापस लौट रहे हैं। 

27 - 2023-12-17T164033.816

जिम्मेदार अधिकारियों के समय से कार्यालय पर न उपस्थित होने के कारण गांव के लोगों को परेशानी हो रही है। ब्लाक तक आने के बाद भी न तो जिम्मेदार अधिकारी मिल रहे हैं और न ही समस्या का समाधान हो पा रहा है। इस संबंध में सीडीओ संत कुमार ने कहा कि ब्लॉक पर समय से अधिकारियों का न आना गंभीर मामला है। अनुपस्थित कर्मचारियों को नोटिस जारी कर कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें -संतकबीरनगर : लावारिस गोवंश से मिली राहत तो नीलगाय बने आफत

संबंधित समाचार