संभल : प्रेमिका की हुई शादी, नाराज प्रेमी ने उसके पति को भेज दिए अश्लील फोटो

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

संभल,अमृत विचार। हयातनगर थाना क्षेत्र के गांव में पड़ोसी युवक ने युवती के साथ प्रेम प्रसंग में शरीरिक संबंध बना कर फोटो खींच लिये। इतना ही नहीं युवती की शादी के बाद अश्लील फोटो युवती के पति को भेज दिये।  युवती के पिता ने युवक पर कार्रवाई के लिए पुलिस को तहरीर दी है।  

थाना क्षेत्र के एक गांव युवक ने पड़ोस में रहने वाली युवती के साथ प्रेम प्रसंग के चलते शारीरिक संबंध बनाकर उसके अश्लील फोटो मोबाइल से खींच लिए। परिजनों को प्रेम संबंधों की जानकारी हुई तो सात माह पहले युवती की शादी गुन्नौर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक के साथ कर दी।

ग्रामीण का आरोप है कि पांच दिन पहले पड़ोसी युवक ने अश्लील फोटो युवती के पति के मोबाइल फोन पर व्हाटसएप कर दिए। फोटो देखकर युवती का पति दंग रह गया। उसने अपने ससुर को अश्लील फोटो के बारे में बताया। बेटी के अश्लील फोटो वायरल होने की बात सुनकर पिता का माथा चकरा गया। युवती के पिता ने बेटी के अश्लील फोटो वायरल करने वाले युवक के खिलाफ कार्रवाई के लिए हयातनगर थाना पुलिस को तहरीर दी। 

पुलिस बना रही समझौते का दबाव
युवती के पिता का आरोप है कि वह कई दिन से थाने के चक्कर लगा रहा है। पुलिस युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने के बजाय फैसला करने के लिए दबाव बना रही है। वहीं थाना प्रभारी संत कुमार ने बताया कि तहरीर मिली है। ग्रामीण से फोटो मंगवाये गए हैं उन्हें देखकर युवक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें : संभल : आरोग्य स्वास्थ्य मेले में ढाई हजार से अधिक मरीजों का हुआ उपचार, आयुष्मान गोल्डन कार्ड भी बनाए गए

संबंधित समाचार