बरेली: दूसरे समुदाय की युवती से विवाह करने पर फिजिकल कोचिंग सेंटर में लगाई आग

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

बरेली, अमृत विचार : एक गांव में युवक ने दूसरे समुदाय के युवती से प्रेम विवाह कर लिया। इससे नाराज कुछ लोगों ने उसके फिजिकल कोचिंग सेंटर में आग लगा दी। युवक ने मामले में पुलिस को शिकायती पत्र दिया है। अंगुरी निवासी विजयपाल सिंह ने बताया कि उन्होंने वर्ष 2019 में दूसरे समुदाय की युवती से प्रेम विवाह किया था। इससे युवती और उनकी जाति के लोग नाराज हो गए।

उच्च न्यायालय के निर्देश पर उन्हें 2021 तक सुरक्षा भी मिली थी। उन्होंने परिवार का भरण पोषण करने के लिए गांव में फिजिकल कोचिंग सेंटर बनाया था। इसमें बांस बल्ली आदि लगाए थे। बताया कि गांव के तीन युवकों ने 15 दिसंबर को रात 8 बजे बांस-बल्ली उखाड़कर फेंक दीं।

उनके आने पर आरोपी गाली गलौज करते हुए आग लगाने की धमकी देकर चले गए। पीड़ित ने बताया कि सुबह को जब वह कोचिंग सेंटर पहुंचे तो सब सामान जला पड़ा था। पीड़ित ने जान काे खतरा बताते हुए थाना सुभाषनगर में तहरीर दी है।

ये भी पढ़ें - बरेली: मुकदमा लिखवाने की धमकी देकर ट्रेनी दरोगा से मांगे 50 लाख, कोर्ट के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज 

संबंधित समाचार