मुरादाबाद : पुलिस अकादमी-पीटीसी की क्षमता की जा रही दोगुनी, खर्च होंगे 300 करोड़ से भी अधिक रुपये

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

इंतजाम : पुलिस प्रशिक्षण केंद्रों का इंफ्रास्ट्रक्चर मजबूत कर दोगुनी की जा रही क्षमता, निर्माण की शासन से हो रही निगरानी

निर्मल पांडेय, अमृत विचार। प्रदेश सरकार का पुलिस प्रशिक्षण केंद्रों के इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने पर ध्यान केंद्रित है। अभियान के तौर पर प्रदेश के सभी प्रशिक्षण केंद्रों की क्षमता दोगुनी की जा रही है। यहां की डॉ. भीमराव आंबेडकर पुलिस अकादमी और पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय में इन दिनों निर्माण कार्य चल रहा है। क्षमता बढ़ाने के काम की निगरानी शासन स्तर से हो रहा है। पिछले दिनों विशेष सचिव योगेश कुमार भी यहां एक-एक कार्य की गहन समीक्षा कर चुके हैं।

  • 1700 प्रशिक्षुओं की क्षमता वाला होगा पीटीसी
  • 1170 व्यक्तियों की क्षमता अकादमी में हो जाएगी
  • 303 बन रहे हैं आवास, अनावासीय भवन भी

क्षमता दोगुना करने के क्रम में अकादमी व पीटीसी में कुल 303 आवास बनाए जा रहे हैं। इसके अलावा भी प्रशासनिक भवन, तीन मंजिला क्लास रूम, 400 की क्षमता वाला दो मंजिला भवन, आर्मरी, गैराज, वर्कशॉप, ग्रीन एरिया, वाटर हार्वेस्टिंग, मनोरंजन गृह, ऑडिटोरियम हॉल, बैरक समेत कई तरह के निर्माण कार्य शुरू हो गए हैं। इस तरह अकादमी व पीटीसी की क्षमता दोगुना करने में निर्माण कार्य के लिए 300 करोड़ से भी अधिक रुपये खर्च किए जा रहे हैं। अभी पिछले दिनों विशेष सचिव ने निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर संतोष जाहिर कर कार्यदायी संस्था को निर्माण की गति बढ़ाने को कहा था।

उन्होंने संस्था को चेताया भी है कि गुणवत्ता में कोई समझौता नहीं होना चाहिए। इन कार्यों को अहमदाबाद की दिनाका इंडस्ट्रीज और नोएडा की कसाना बिल्डर्स पूरा करा रही हैं। इन कार्यदायी संस्थाओं ने अभी तक पुलिस अकादमी में करीब 20 प्रतिशत और पीटीसी में 13 प्रतिशत काम को कराया है। एडीजी हर रोज मौके पर जाकर निर्माण कार्यों का निरीक्षण कर रहे हैं। बताया कि भवन के पिलर नीचे मिट्टी में कई स्तर पर चौड़ाई लेकर निर्मित हो रहे हैं। एडीजी ने बताया कि निर्माण कार्यों में आवासीय एवं अनावासीय भवन हैं।

आवासीय क्षमता 500 से बढ़कर होगी 1000
अपर पुलिस महानिदेशक ने बताया कि पुलिस अकादमी में टाइप-5 का एक, ए-34 और टाइप बी-209 आवास बनाए जा रहे हैं। इसके साथ ही 200-200 की क्षमता वाली चार मंजिला की दो डाेरमेंट्री बनाई जा रही हैं। 100 की क्षमता वाला एक अन्य भवन बनेगा। इसमें आवासीय भवनों पर करीब 75 करोड़ और अनावासीय भवनों के निर्माण पर 52 करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं। एडीजी ने बताया कि अकादमी में भवनों के निर्माण से प्रशिक्षुओं के प्रशिक्षण के लिए और ठहराव के बेहतर इंतजाम हो सकेंगे। इसी के साथ ही आवासीय क्षमता दोगुनी हो जाएगी। वर्तमान में अकादमी में 500 प्रशिक्षुओं की क्षमता है, भवन बनने के बाद ये क्षमता 1,000 तक हो जाएगी। 170 राजपत्रित अधिकारियों के आवास भी सुंदर हो जाएंगे।

पीटीसी में बन रहे 18 कक्षा-कक्ष
पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय में वर्तमान में 850 प्रशिक्षु व्यक्तियों की क्षमता है, जो बढ़कर 1700 हो जाएगी। महाविद्यालय में प्रशासनिक भवन, तीन मंजिला इमारत बनाकर उसमें 18 कक्षा-कक्ष बनाए जा रहे हैं। इसी तरह 400 व्यक्तियों की क्षमता वाले दो भवनों का निर्माण शुरू हो गया है। इनके अलावा पीटीसी में कार्यालय, बैरक, मोटर गैराज, अर्मरी, वर्कशॉप, सभागार, ग्रीन एरिया, वाटर हॉर्वेस्टिंग बन रहे हैं।

पुलिस अकादमी और पीटीसी की क्षमता को दोगुना किया जा रहा है। निर्माण कार्यों की शुरुआत भी हो चुकी है। बेसिक स्तर पर 25-30 प्रतिशत कार्य हो भी गया है। गुणवत्ता को लेकर हम खुद लगभग हर रोज मौके पर पहुंचकर देख रहे हैं। संसाधन जुटने से प्रशिक्षण केंद्र की जहां क्षमता बढ़ जाएगी, वहीं तमाम सुविधाओं का भी विस्तार हो जाएगा। संबंधित सभी निर्माण कार्य 31 जनवरी 2025 तक पूरे होने हैं।- अमित चंद्रा, प्रधानाचार्य/अपर पुलिस महानिदेशक

ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : बदले की भावना और वर्चस्व की लड़ाई में तैयार हो रहे युवकों के नए गैंग, महानगर में खुलेआम कानून को दे रहे चुनौती

संबंधित समाचार