मुरादाबाद : रोशनपुर गांव में हो रही चकबंदी के खिलाफ धरने पर बैठे किसान
मुरादाबाद, अमृत विचार। रोशनपुर गांव में हो रही चकबंदी के खिलाफ सोमवार को भारी संख्या में किसान सिविल लाइन स्थित अंबेडकर पार्क में धरने पर बैठे। किसानों ने जिला प्रशासन से चकबंदी को बंद करने की मांग की।
चौधरी महेंद्र सिंह रंधावा के नेतृत्व में रोशनपुर के किसान अंबेडकर पार्क पहुंचे। उन्होंने बताया कि गांव में चकबंदी का कार्य चल रहा है। इसमें जहां पर किसानों की जमीन की नापतोल हुई थी।
वहां पर किसानों को जमीन न देकर दूर-दूर जगह पर किसानों के चक काट दिए गए हैं। यहीं नहीं पांच बीघा जमीन के चार चार हिस्सा कर दिए है। जिससे किसानों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। किसानों ने जिला प्रशासन से चकबंदी को तुरंत बंद करने की मांग की है।
ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद : सुबह गलन से ठिठुरे लोग, दिन में धूप से राहत...रैन बसेरों में इंतजाम सुधारने में लगे प्रशासनिक अधिकारी
