बहराइच: रेलवे की जमीन से पुलिस ने हटवाया अतिक्रमण, फूस का छप्पर लेकर भागते दिखे ग्रामीण, रही गहमागहमी

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

बहराइच, अमृत विचार। बहराइच मैलानी रेल प्रखंड पर मिहीपुरवा रेलवे स्टेशन की जमीन पर कुछ लोगों ने अतिक्रमण कर लिया था। सोमवार को रेलवे पुलिस बल ने अतिक्रमण हटवाया। पुलिस ने 25 मकान रेलवे की जमीन से हटवा दिया है। इस दौरान लोगों के बीच गहमागहमी देखने को मिली।

Untitled-22 copy

बहराइच मैलानी रेल प्रखंड पर मिहीपुरवा रेलवे स्टेशन स्थित है। मिहीपुरवा रेलवे क्रासिंग से लेकर मोतीपुर तक लोगों ने जमीन पर अतिक्रमण कर लिया था। इसकी शिकायत बहराइच सांसद अक्षयवर लाल गोंड ने रेलवे के अधिकारियों से की। सांसद की शिकायत पर सेक्शन इंजीनियर नीरज कुमार ने अतिक्रमण हटवाने के निर्देश दिए।

सोमवार को आरपीएफ इंस्पेक्टर श्याम राज, सेक्शन इंजीनियर परशुराम और मोतीपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने रेलवे की जमीन पर अतिक्रमण को हटवाया। आरपीएफ इंस्पेक्टर श्याम राज ने बताया कि 25 लोगों से जमीन से कब्जा हटवाया गया है। इनमें किसी ने होटल तो किसी ने अन्य दुकान खोल ली थी। कुछ ग्रामीण अपने फूस का छप्पर लेकर भागते दिखे।

अतिक्रमण हटाने को लेकर काफी गहमा गहमी रही। प्रभारी निरीक्षक दद्दन सिंह ने बताया कि रेलवे पुलिस को पूरी सुरक्षा व्यवस्था दी गई है।

यह भी पढ़ें: सुलतानपुर: एसडीएम के आश्वासन पर मानें परिजन, पेंटर के शव का किया अंतिम संस्कार, जानें क्या था मामला

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज