रामपुर: पड़ोसी से मारपीट और जानलेवा हमले के मामले में दो पक्षों की बहस पूरी, 23 दिसंबर को आ सकता है फैसला
एमपी-एमएलए सेशन कोर्ट में चल रही थी लगातार सुनवाई
रामपुर, अमृत विचार। पड़ोसी से मारपीट करने के मामले में सोमवार को दोनों पक्षों की बहस पूरी हो गई है। अब इस मामले में 23 दिसंबर को फैसला आ सकता है। सुनवाई एमपी-एमएएल सेशन कोर्ट में चल रही है। हालांकि आजम खां और उनका बेटा अब्दुल्ला आजम खां दोनों मौजूदा समय में दो जन्म प्रमाण पत्र मामले में सजा काट रहे हैं। 18 अक्टूबर को सजा हुई थी।
बताते चलें कि 2019 में आजम खां के खिलाफ उनके पड़ोसी मोहम्मद अहमद ने गंज कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उन्होंने आजम खां के घर के पास प्लाट खरीदा था। इस पर मकान व 10 दुकानें बनवाई थीं। उनका आरोप है कि आजम खां और उनके भाई इस पर कब्जा करना चाहते थे।
विरोध करने पर मारपीट की गई थी। इसमें आजम खां के अलावा उनके भाई, बेटा और भतीजा भी नामजद था। जिसकी सुनवाई लगातार सेशन कोर्ट में चल रही है। सोमवार को दोनों पक्षों की बहस पूरी हो गई। एडीजीसी सीमा सिंह राणा ने बताया कि दोनों पक्षों की बहस पूरी हो गई। 23 दिसंबर को फैसला आ सकता है।
ये भी पढ़ें:- रामपुर: कैसे हो साफ सफाई! कहीं कई-कई की तैनाती तो कहीं सफाई कर्मी ही गायब
